A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना संकट: वित्त मंत्री की 4 मंत्रालयों संग बैठक, प्रभावित सेक्टर की मांगो पर विचार

कोरोना संकट: वित्त मंत्री की 4 मंत्रालयों संग बैठक, प्रभावित सेक्टर की मांगो पर विचार

पर्यटन, विमानन, छोटे उद्योग और पशुपाल मंत्रालय हुए बैठक में शामिल

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 12pt; line-height:...- India TV Paisa Image Source : FILE Finance minister

नई दिल्ली। कोरोना के अर्थव्यवस्था पर असर से निपटने के लिए आज वित्त मंत्री ने कई मंत्रालयों के अधिकारियों से मुलाकात की। कोरोना वायरस की वजह से बदले हुए हालातों में पर्यटन, विमानन और छोटे उद्योगों पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। आज की बैठक में इन विभागों के साथ साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी भी बैठक मे मौजूद थे। आज की बैठक में इन सेक्टर पर वायरस के असर का आकलन किया गया है।

बैठक के बाद वित्त मंत्री ने जानकारी दी की मंत्रालय कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों की मांगों पर विचार कर रहा है। वहीं वित्त मंत्रालय प्रभावित क्षेत्रों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर विचार के लिये शनिवार को आंतरिक बैठक भी करेगा।

गुरुवार को ही प्रधानमंत्री ने देश के नाम संदेश में कोविड 19 इकोनॉमिक रिस्पॉन्स टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री के मुताबिक ये टास्क फोर्स वायरस के अर्थव्यवस्था पर असर से निपटने के लिए योजना तैयार करेगी। इस टास्क फोर्स की अध्यक्षता वित्त मंत्री करेंगी।

Latest Business News