नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीन रिसर्च के लिए डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी को 900 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस ग्रांट में वैक्सीन की वास्तविक लागत और वितरण खर्च शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन उपलब्ध होगी तब इसकी कीमत की घोषणा अलग से की जाएगी।
सीतारमण ने कहा कि घरेलू रक्षा उपकरण, इंडस्ट्रियल इनसेंटिव्स और इंफ्रास्ट्रक्चर एंड ग्रीन एनर्जी के लिए पूंजी और इंडस्ट्रियल खर्च के लिए 10,200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा।
किसानों के लिए 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी की घोषणा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करते हुए किसानों के लिए 65,000 करोड़ रुपए की उर्वरक सब्सिडी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और आने वाले फसली मौसम में समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 65000 करोड़ रुपए की उर्वरक सब्सिडी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए चालू वित्त वर्ष में अतिरिक्त 10,000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी। प्रोजेक्ट एक्सपोर्ट के लिए एक्जिम बैंक को 3000 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।
Latest Business News