A
Hindi News पैसा बिज़नेस Big Billion Sale से पहले समझ लीजिए क्या हैं एक Flipkart के मायने?

Big Billion Sale से पहले समझ लीजिए क्या हैं एक Flipkart के मायने?

Flipkart के मालिकों को फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शुमार करा दिया है।

Big Billion Sale से पहले समझ लीजिए क्या हैं एक Flipkart के मायने?- India TV Paisa Big Billion Sale से पहले समझ लीजिए क्या हैं एक Flipkart के मायने?

नई दिल्ली: महज आठ साल पहले बनी एक कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने जहां एक ओर अपने मालिकों को फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में शुमार करा दिया वहीं दूसरी ओर इस कंपनी का कद एक झटके में दशकों से चली आ रही कंपनियों के बराबर जा पहुंचा। कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट न होने की वजह से इससे जुड़े तमाम आंकड़ों को आधिकारिक नहीं माना जा सकता। लेकिन हाल ही में कंपनी की ओर से फ्लिपकार्ट की वैल्युएशन को $15.2 billion (करीब 98,800 करोड़ रुपए) माना गया।

13 से 17 चलेगी बिग बिलियन सेल

पिछले साल बिग बिलियन सेल के अंतर्गत एक दिन में 100 करोड़ की सेल करने का दावा करने वाली फ्लिपकार्ट की वैल्युएशन जरूर रातोंरात आसमान छूने लगी। पिछले साल की तर्ज पर इस बार कंपनी एक बार फिर 13 से 17 अक्टूबर तक बिग बिलियन सेल में बड़े डिस्काउंट ऑफर लाने की तैयारी कर रही है।

समझिए एक फ्लिपकार्ट के मायने

टाटा स्टील दुनिया की छठी सबसे बड़ी स्टील निर्माता कंपनी है। इसकी स्थापना 1907 में हुई थी। टाटा स्टील की मौजूदा मार्केट वैल्यू 25,203.04 करोड़ रुपए है। फ्लिकार्ट की स्थापना टाटा स्टील के मुकाबले एक शताब्दी बाद यानि कि साल 2007 में हुई। इसकी मार्केट वैल्यू टाटा स्टील से पांच गुना ज्यादा है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्‍यू तकरीबन 98,900 करोड़ रुपए है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू करीब तीन टाटा स्टील कंपनी के बराबर है।

एवी बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रेसिम की स्‍थापना 1948 में हुई थी और वर्तमान में इसकी मार्केट वैल्‍यू 18,626.17 करोड़ रुपए है। 2007 में स्‍थापित फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्‍यू इसकी तुलना में करीब पांच गुना ज्‍यादा है।

इन कंपनियों से भी आगे फ्लिपकार्ट

सेंसेक्स में शुमार दर्जनभर से ज्यादा कंपनियों की मार्केट वैल्यू महज 8 साल पहले बनी फ्लिपकार्ट से कम है। मसलन टाटा मोटर्स की मार्केट वैल्यू 95,866.02 करोड़ है, जबकि फ्लिपकार्ट की 98,800 करोड़ है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू टाटा मोटर्स से 1.2 गुना ज्यादा हुई।

इसी तरह इंडियन ऑयल की मार्केट वैल्यू 96,523.25 करोड़ है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू इंडियन ऑयल से 1.2 गुना ज्यादा है।

DLF बिल्डिंग की मार्केट वाल्यू 24, 615.19 करोड़ है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू DLF से 4.1 गुना ज्यादा है।

महिंद्र की मार्केट वैल्यू 79, 192.38 करोड़ है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू महिंद्र से 1.24 गुना ज्यादा है।


हीरो की मार्केट वैल्यू 51,542.34 करोड़ है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू हीरो से 1.91 गुना ज्यादा है।


हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो की मार्केट वैल्यू क्रमश: 51,542.34 करोड़ और 70, 349.46 करोड़ रुपए है। इन दोनों की संयुक्‍त मार्केट वैल्यू फ्लिपकार्ट के बराबर है।

गेल (GAIL) की मार्केट वैल्यू 40,299.53 करोड़ रुपए है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू गेल से 2.45 गुना ज्यादा है।

आदित्य बिड़ला हिंडाल्को की मार्केट वैल्यू 18, 626.17 करोड़ रुपए है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू हिंडाल्को से 5.30 गुना ज्यादा है।

वेदांता की मार्केट वैल्यू 33,412.10 करोड़ रुपए है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू वेदांता से 2.95 गुना ज्यादा है।


टाटा स्टील की मार्केट वैल्यू 25,203.04 करोड़ रुपए है। फ्लिपकार्ट की मार्केट वैल्यू टाटा स्टील से 3.90 गुनी ज्यादा है।

Latest Business News