अब एप्पल आईफोन पर मिल रहा है 15,000 डिस्काउंट
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart ) पर मोबाइल मानिया सेल आयोजित हुई है। आज सेल का आखिरी दिन है।
नई दिल्ली। आप आईफोन के मालिक बनना चाहते हैं तो शानदार मौका है। एक्सचेंज ऑफर के तहत 19499 रुपए के आईफोन 5एस पर 15000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। देश की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart ) पर मोबाइल मनिया सेल चल रही है। आज 19 मई को इस सेल का आखिरी दिन है। Apple के अलावा इस सेल के तहत ग्राहक मोटो रेंज और सैमसंग के कुछ प्रोडेक्ट्स पर भारी डिस्काउंट और एक्सचेंच ऑफर्स का लाभ उठा सकते है।
एप्पल आईफोन पर डिस्काउंट
Flipkart पर चल रही सेल के मुताबिक एप्पल आईफोन 5एस स्मार्टफोन पर 1,500 रुपए का बेस डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट के बाद यह फोन 19,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। लेकिन यदि आप अपने पुराने फोन से इसे एक्सचेंज करना चाहते हैं तो इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपए का मैक्सिमम डिस्काउंट मिल रहा है।
तस्वीरों में देखिए आईफोन एसई
iPhone 5SE
मोटो रेंज
मोटो जी (जेन3) के 16 जीबी मॉडल पर 1000 रुपए की छूट है। फोन की मौजूदा कीमत 9,999 रुपए है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर में 8000 रुपए का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। मोटो जी टर्बो एडिशन का व्हाइट वेरिएंट पर 2000 की छूट है। इसको 8,499 रुपए में खरीदा जा सकता है और एक्सचेंज ऑफर में 8000 रुपए तक की अतिरिक्त छूट हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि मोटो जी टर्बो एडिशन के ब्लैक वेरिएंट पर 1000 रुपए की छूट है।
मोटो एक्स प्ले पर 1,500 रुपए की छूट है और खरीदने पर टर्बो चार्जर भी मिलेगा। साथ ही एकसचेंज ऑफर में 14,000 रुपए तक की छूट भी मिलेगी। डिस्काउंट के बाद मोटो एक्स प्ले का 16 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपए और 32 वेरिएंट 17,499 रुपए में मिलेगा।
मोबाइल मेनिया सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट मोटो एक्स स्टाइल पर मिल रहा है। इसके 16 जीबी वेरिएंट पर 6000 रुपए की छूट है। अब यह 20,999 रुपए में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में 15,000 रुपए तक का डिस्काउंट उपलब्ध है। इसके 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है।
सैमसंग गैलेक्सी जे5 और जे7 पर भी है छूट
सैमसंग दैलेक्सी जे5 2016 स्मार्टफोन 13,990 में उपलब्ध है और एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,000 रुपए तक का लाभ उठाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे7 2016 स्मार्टफोन 15,990 रुपए में मिल रहा है। इसपर 13,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर है।
लेनोवो वाइब पी1 स्मार्टफोन 2,500 रुपए की छूट के बाद 13,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर में 11,000 रुपए की छूट दी जा रही है। आसुस जेनफोन 2 (4 जीबी) स्मार्टफोन पर 4,000 रुपए की डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है और इसके साथ 12,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ई-कॉमर्स कंपनियों पर बढ़ेगी निगरानी, खुदरा व्यापार नियमों का हो सख्ती से पालन
यह भी पढ़ें- Samsung जून में लॉन्च करेगा 256GB स्टोरेज क्षमता का माइक्रो एसडी कार्ड