फ्लिपकार्ट ने शुरू की 'नो कॉस्ट ईएमआई' सुविधा, महंगे प्रोडक्ट्स की सेल्स बढ़ाने में मिलेगी मदद फ्लिपकार्ट ने प्रीमियम स्मार्टफोन, टीवी, होम एप्लायंसेस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री बढ़ाने के लिए 'नो कॉस्ट ईएमआई' विकल्प शुरू किया है। Follow us on Easy To Buy: फ्लिपकार्ट ने शुरू की ‘नो कॉस्ट ईएमआई’ सुविधा, किस्तों में खरीदारी पर नहीं देना होगा शुल्क और ब्याज Abhishek Shrivastava May 31, 2016, 18:43:39 IST Story Highlights फ्लिपकार्ट ने महंगे प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प दिया। इसके तहत 5000 रुपए से अधिक कीमत का प्रोडक्ट खरीदने पर उसका भुगतान ईएमआई में किया जा सकेगा। ग्राहक खरीदे गए प्रोडक्ट का भुगतान तीन, छह या नौ महीने में ईएमआई के जरिये कर सकेंगे। इसके लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क, डाउन पेमेंट और ब्याज नहीं देना होगा। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications