A
Hindi News पैसा बिज़नेस Flipkart पर मोबाइल, कैमरा और अन्‍य सामानों की वापसी पर नहीं मिलेंगे पैसे, कंपनी ने बदली रिटर्न पॉलिसी

Flipkart पर मोबाइल, कैमरा और अन्‍य सामानों की वापसी पर नहीं मिलेंगे पैसे, कंपनी ने बदली रिटर्न पॉलिसी

Flipkart ने अपनी रिटर्न पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। इसके तहत यदि आप वेबसाइट से खरीद के बाद मोबाइल आदि वापस करते हैं तो आपको पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा।

Flipkart पर मोबाइल, कैमरा और अन्‍य सामानों की वापसी पर नहीं मिलेंगे पैसे, कंपनी ने बदली रिटर्न पॉलिसी- India TV Paisa Flipkart पर मोबाइल, कैमरा और अन्‍य सामानों की वापसी पर नहीं मिलेंगे पैसे, कंपनी ने बदली रिटर्न पॉलिसी

नई दिल्‍ली। अगर आप भी ऑनलाइन मोबाइल, कैमरा, वियरेबल्‍स या कम्‍प्‍यूटर जैसे सामान खरीदने के शौकीन है, तो आपको यह खबर झटका दे सकती है। देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपनी रिटर्न पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। इसके तहत यदि आप वेबसाइट से खरीद के बाद मोबाइल, वेयरेबल्‍स, कंप्‍यूटर, कैमरा, ऑफिस का सामान, पर्सनल केयर फर्नीचर वापस करते हैं तो आपको पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा।

Flipkart प्रवक्ता ने कहा, ‘कंपनी की ओर से ऑफर किए जा रहे 1,800 प्रॉडक्ट्स में से ग्राहक 1,150 प्रॉडक्ट्स पर सेल्फ सर्विस ऑप्शन के जरिए रिफंड की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। कुल मिलाकर सभी कैटिगिरीज में से दो तिहाई पर फ्लिपकार्ट की रिफंड पॉलिसी लागू है। हर दिन फ्लिपकार्ट 25,000 रिफंड करता है, इनमें भी 60 फीसदी मामलों में यह तत्काल हो जाता है।’

Latest Business News