बेंगलुरू। बांग्लादेश के विदेशी मुद्रा भंडार से हैकिंग कर 10 करोड़ डॉलर उड़ाने की खबर को दिन भी नहीं हुए थे कि एक बड़ा मामला सामने आया है। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया। कंपनी ने इसके खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई है। हैकर्स ने बिन्नी बंसल के ई-मेल एकाउंट से कंपनी के सीएफओ को मेल कर करीब 53 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा था।
सीएफओ को करीब 53 लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया
हैकर्स ने फ्लिपकार्ट के सीएफओ संजय बाजवा ई-मेल में कहा गुड आफ्टर-नून संजय। कैसे हो? उम्मीद है कल का दिन तुम्हारा सही रहा होगा? क्या तुम ऑफिस में हो? मैं चाहता हूं कि तुम 80 हजार डॉलर (करीब 53 लाख रुपए) ट्रांसफर कर दो। अगर तुम ऑफिस में हो तो इस मेल का जवाब देना ताकि मैं तुम्हें बैंक डीटेल उपलब्ध करा सकूं, जहां अर्जेंट ट्रांसफर करना है। इस ई-मेल पर सीआईडी साइबर सेल के आईजीपी हेमंत निंबालकर ने कहा है कि वह इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बना रहे हैं। उन्होंने इस ई-मेल को साफ तौर से फ्रॉड का मामला बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि रकम के ट्रांसफर या फायदे के दूसरे ई-मेल का जवाब तुरंत न दें।
सीएफओ को हॉन्ग कॉन्ग और कनाडा से दो ई-मेल भेजे गए
साइबर क्राइम सेल की माने तो यह ई-मेल स्पूफिंग (जिसमें फर्जी पते से मैसेज भेजे जाते हैं) का मामला हैं। संजय बाजवा को 1 मार्च सुबह 11.35 बजे दोनों ई-मेल भेजे गए। सूत्रों की माने तो जांचकर्ताओं को पता चला है कि ई-मेल हॉन्ग कॉन्ग और कनाडा से भेजे गए थे और भेजे गए ई-मेल के लिए रूस का सर्वर इस्तेमाल किया गया था। फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी एसएन शिवगंगैया ने बुधवार को बंसल की ओर से सीआईडी के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम के अनुसार पता चला है कि ई-मेल अकाउंट को हैक करने के लिए एडवांस वाइरस का इस्तेमाल किया था।
Latest Business News