कम कीमत पर मोबाइल, गैजेट्स और होम एप्लायंसेज खरीदने का आज आखिरी मौका हौ। 6 दिसंबर से चल रही की बिग शॉपिंग डेज़ सेल का आज आखिरी दिन है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, मोबाइल अक्सेसरीज़ समेत कई कैटिगरीज़ पर आकर्षक ऑफर्स मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि सेल के आखिरी दिन कौन से बड़े ऑफर मिल रहे हैं।
स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर
हमेशा की तरह इस सेल में भी सबसे ज्यादा छूट स्मार्टफोन पर दी जा रही है। पहले बात करें रेडमी नोट 6 प्रो की तो, यह फोन 12599 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी वास्तविक कीमत 15999 रुपए है। साथ ही इस पर एचडीएफसी बैंक के साथ 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। वहीं रियल मी 2 प्रो पर भी खास ऑफर मिल रहा है। 14990 रुपए के इस फोन पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। आप आज इसे 12990 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं शाओमी के पोको एफ1 पर 5000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं मोटो वन पावर पर भी 4000 रुपए की छूट मिल रही है।
होम एप्लाइंसेस पर 50% तक छूट
सेल में एसी, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव जैसे बड़े एप्लाइंसेस पर भी भारी छूट मिल रही है। बॉश की 7 किग्रा वाली फुली ऑटोमैटिक मशीन 34550 की जगह 27999 में मिल रही है। इलेक्ट्रिक कैटल पर 70 प्रतिशत की छूट मिल रही है। वॉटर हीटर पर 35%, वैक्यूम क्लीनर पर 55%,एग कुकर पर 70 फीसदी की छूट मिल रही है।
टीवी पर भारी डिस्काउंट
सेल में एलईडी स्मार्ट टीवी पर भारी छूट मिल रही है। वीयू का 32 इंच का टीवी 11499 रुपए में मिल रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 16000 रुपए है। वहीं एलजी का 32 इंच का स्मार्ट टीवी 19999 रुपए में मिलेगा। वहीं वीयू का 32 इंच स्मार्ट टीवी 12999 रुपए में मिल रहा है।
Latest Business News