नई दिल्ली। त्योहारों का मौसम शुरू होते ही ऑनलाइन कंपनियां भी डिस्काउंट सेल का पिटारा खोलने के लिए तैयार होने लगी हैं। इसकी शुरुआत करने जा रही है देश की सबसे बड़ी ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट। कंपनी 20 सितंबर से अपनी बिग बिलियन सेल लेकर आ रही है। यह सेल 20 सितंबर से शुरू होकर 24 सितंबर तक चलेगी। सेल की घोषणा करते हुए फ्लिपकार्ट ने कहा है कि इस साल कंपनी अपनी 10वीं वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर कंपनी अपनी बिग बिलियन डे सेल का चौथा संस्करण लेकर आ रही है। इस सेल न सिर्फ भारी डिस्काउंट मिलेगा वहीं ग्राहकों के लिए त्योहार का मजा और भी बढ़ जाएगा।
इस सेल में फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों के लिए 80 से ज्यादा कैटेगरी में प्रोडक्ट पेश करेगी। अधिक से अधिक प्रोडक्ट तक ग्राहकों की पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी बिग बिलियन डे सेल में कई प्रकार की फाइनेंस स्कीम भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई, प्रोडक्ट एक्सचेंज, बाय बैक गारंटी और बाय नाउ पे लेटर जैसे ऑफर मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए कई खास ऑफर भी पेश करने जा रही है।
फ्लिपकार्ट ने बयान में कहा है कि बिग बिलियन डे में पहली बार आपको सभी प्रमुख बैंकों के डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई से खरीदारी का मैका मिलेगा। आपकी खरीद को और भी रोमांचक बनाने के लिए इस सेल में 90 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। यह ऑफर फैशन अपैरल्स से लेकर सभी प्रकार की प्रोडक्ट कैटेगरी पर मिलेगा। साथ बड़े होम एप्लाइंस पर तेज डिलिवरी और इंस्टॉलेशन सर्विस का भी फायदा दिया जा रहा है।
Latest Business News