A
Hindi News पैसा बिज़नेस उड़ानों पर रोक से प्रभावित हुई माल ढोने की क्षमता: IATA

उड़ानों पर रोक से प्रभावित हुई माल ढोने की क्षमता: IATA

जनवरी से अब तक 1.85 लाख उड़ाने रद्द हुईं

<p>Air cargo </p>- India TV Paisa Air cargo 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय विमानन संगठन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन यानि आईएटीए ने सभी देशों को आगाह किया है कि उड़ानों पर लगी रोक से दवाओं को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की क्षमता प्रभावित हुई है। दुनिया भर के कई देशों ने कोरोना की वजह से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

आईएटीए ने सोमवार को सभी देशों की सरकारों से आग्रह किया कि मालवाहक विमानों की उड़ानों में बाधाएं नहीं डाली जायें, जिससे आपूर्ति की श्रृंखला पर रोक न हो दवाओं की निर्बाध आपूर्ति जारी रहे। संगठन ने कहा कि उड़ानों पर रुकावटें तथा यात्रियों की मांग कम होने से विमानों से माल की ढुलाई की क्षमता प्रभावित हुई है। आईएटीए के मुख्य कार्यकारी अलेक्जेंडर डी जुनियाक ने कहा कि सरकारों द्वारा यात्रा पर रोक लगाये जाने से जनवरी अंत से अब तक दुनिया भर में 1,85,000 से अधिक यात्री उड़ानें रद्द की गयी हैं। उन्होंने कहा कि इससे कार्गो क्षमता प्रभावित हुई है, जो कि ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण है।

Latest Business News