नए RBI गवर्नर उर्जित पटेल के लिए ये हैं 5 सबसे बड़ी चुनौतियां पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के पद पर उर्जित पटेल की नियुक्ति की घोषणा के बाद पिछले 3 महीने से चल रही अटकलों पर विराम लग गया। Follow us on Be Focused: नए RBI गवर्नर उर्जित पटेल के लिए ये हैं 5 सबसे बड़ी चुनौतियां, सरकार या महंगाई कौन बढ़ाएगा मुश्किलें? Dharmender Chaudhary Aug 24, 2016, 12:53:00 IST Key Highlights लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट और येल यूनिवर्सिटी से पीएचडी उर्जित पिछले साढ़े तीन साल से RBI के डिप्टी गर्वनर हैं। RBI गवर्नर की कुर्सी संभालते ही पटेल को ब्याज दरों पर नियंत्रण स्थापित करना होगा। बैंकों की बैलेंस शीट सुधारते हुए बैड डेब्ट को कम करने के लिए पटेल को प्लान तैयार करना होगा। लगातार बढ़ती महंगाई के चलते आम जनता से लेकर सरकार तक RBI की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications