नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच ने सोमवार को भारत की GDP के अनुमान में कटौती की है। एजेंसी ने वित्तवर्ष 2017-18 के लिए भारत की ग्रोथ के अनुमान को 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत किया है। एजेंसी के मुताबिक हाल की कुछ तिमाहियों में आर्थिक ग्रोथ ने निराश किया है जिस वजह से वित्तवर्ष 2017-18 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है।
इतना ही नहीं, एजेसी ने अगले वित्तवर्ष 2018-19 के लिए भी ग्रोथ के अनुमान में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है, और GDP ग्रोथ 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जारी किया है, फिच ने पहले 2018-19 के दौरान भारत की GDP ग्रोथ 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।
सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान भारत की GDP की ग्रोथ 6.3 फीसदी दर्ज की गई है और जून में खत्म तिमाही के दौरान ग्रोथ 5.7 फीसदी दर्ज की गई थी। भारत की ग्रोथ को लेकर अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की अलग-अलग राय देखने को मिल रही है। फिच से पहले मूडीज और गोल्डमैन सॉक्स ने भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आने की संभावना जताई है।
Latest Business News