पटरी पर दौड़ने लगी देश की पहली मेक इन इंडिया ट्रेन मेधा, ये हैं बड़ी खासियत
देश में पूरी तरह से विकसित की गई पहली ट्रेन मेधा शनिवार से पटरी पर दौड़ने लगेगी। ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को मुंबई में रेल मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे।
नई दिल्ली। देश में पूरी तरह से विकसित की गई पहली ट्रेन मेधा शनिवार से पटरी पर दौड़ने लगेगी। ट्रेन का उद्घाटन शनिवार को मुंबई में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया। इस ट्रेन को रेल मंत्री मुंबई के चर्चगेट सेहरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से चलेगी। आपको बता दें कि मेधा ट्रेन में रिजेनरेटेड ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है जो कि 30 से 35 फीसदी बिजली की बचत कर सकती है।
यह भी पढ़े: लुधियाना के किसान ने जमीन के लिए मांगा मुआवजा, अदालत ने शताब्दी ट्रेन का बना दिया मालिक
स्टेशनों पर शुरू हुई वाई-फाई और लॉन्ड्री सेवा
- केंद्रीय रेल मंत्री अन्य स्टेशनों पर वाई-फाई, लॉन्ड्री जैसी नई सेवाओं का भी उद्घाटन किया।
यह भी पढ़े: दिल्ली से मुंबई 55 मिनट में पहुंचाएगी हायपरलूप वन ट्रेन, कंपनी ने पांच रूटों पर सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का दिया प्रस्ताव
ट्रेन की खासियत
- इस ट्रेन में 6,050 यात्रियों की क्षमता होगी।
- ट्रेन में कुल 1,168 सीट उपलब्ध होगी।
- यह ट्रैक पर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार दौड़ेगी।
- ट्रेन में फ्रेश एयर कूलिंग क्षमता 16,000 प्रति घंटा मीटर क्यूबिक है।
- रिजेनरेटड ब्रेकिंग सिस्टम युक्त यह रेक 30 से 35 प्रतिशत बिजली परिचालन के दौरान बचा सकती है।
यह भी पढ़े: रेलवे ने जारी की नई कैटरिंग पॉलिसी, ट्रेन में सिर्फ 7 रुपए में कॉफी तो 50 में वेज और 55 रुपए में मिलेगी नॉन वेज थाली
तस्वीरों में देखिए भारत की लग्जरी ट्रेनों को
Luxury train in india
मेधा है देश की पहली मेड-इन-इंडिया ट्रेन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना मेड-इन-इंडिया का सफर एक कदम आगे बढ़ते हुए देश में विकसित और निर्मित की गई ट्रेन तक पहुंच गया है।
- मेक इन इंडिया के तहत देश की पहली स्वदेशी लोकल ‘मेधा’ हैदराबाद मेधा सर्वो ड्राइव्स फर्म द्वारा प्रायोजित है और चेन्नई कोच फैक्ट्री में निर्मित है। यह रेक मुंबई सेंट्रल कार शेड में खड़ी है।
- वर्तमान में मध्य और पश्चिम रेल पर परिचालित होने वाली लोकल चैन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार होती है।
- इन लोकल ट्रेनों में इलेक्ट्रिक तकनीकी समेत अन्य तकनीकी संबंधी काम सीमेंस और बॉम्बार्डियर कंपनियों की देख रेख में होता है। ये कंपनियां विदेशी है।
यह भी पढ़े: प्रभु ने रेल यात्रियों को तोहफा, अब चलती ट्रेन में भी ले सकेंगे टिकट
सभी ट्रायल रहे सफल
- मेधा लोकल के हुए सभी ट्रायल सफल रहे और अब कमिश्नर ऑफ रेल सेफ्टी (सीआरएस) ने भी इस स्वीकृति दे दी है।
- वेस्टर्न रेलवे पर पिछले 2 वर्षों में कई बदलाव हुए हैं। इसमें बॉम्बार्डियर रेक का सर्विस में शामिल होना भी एक बड़ा बदलाव है।
सस्ती पड़ती है घरेलू ट्रेन
- रेलवे अधिकारी के मुताबिक मेड-इन-इंडिया ट्रेन ‘मेधा’ के निर्माण में लगभग 43.23 करोड़ रुपए की लागत आई है। जबकि विदेश से खरीदी जाने वाली बॉम्बार्डियर ट्रेन की कीमत 44.36 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें : शुरू हुई 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली ‘अंत्योदय एक्सप्रेस’, इन सुविधाओं से है लैस