A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगले साल 1 जनवरी से शुरू हो सकता है वित्‍त वर्ष, आम बजट नवंबर में पेश करने की तैयारी

अगले साल 1 जनवरी से शुरू हो सकता है वित्‍त वर्ष, आम बजट नवंबर में पेश करने की तैयारी

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में एक और बड़ा बदलाव दस्‍तक दे रहा है। सूत्रों की मानें तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अगले वित्‍त वर्ष को जनवरी से दिसंबर कर सकती है।

अगले साल 1 जनवरी से शुरू हो सकता है वित्‍त वर्ष, आम बजट नवंबर में पेश करने की तैयारी- India TV Paisa अगले साल 1 जनवरी से शुरू हो सकता है वित्‍त वर्ष, आम बजट नवंबर में पेश करने की तैयारी

नई दिल्‍ली। GST के साथ ही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में एक और बड़ा बदलाव दस्‍तक दे रहा है। सूत्रों की मानें तो केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अगले वित्तीय वर्ष को जनवरी से दिसंबर कर सकती है। फिलहाल भारत का फाइनेंशियल कलैंडर अप्रैल से मार्च के बीच चलता है। वित्‍त वर्ष में होने वाले इस बड़े बदलाव के चलते आगामी आम बजट नवंबर 2018 में पेश किया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह 150 साल पुरानी परंपरा का अंत होगा। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की ओर से बदलाव की वकालत किए जाने के बाद सरकार फाइनैंशल इयर को कैलेंडर ईयर जैसा रखने के लिए काम कर रही है।

Latest Business News