A
Hindi News पैसा बिज़नेस वित्त मंत्रालय अगले साल 20 मार्च को 'अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान' का आयोजन करेगा: सीतारमण

वित्त मंत्रालय अगले साल 20 मार्च को 'अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान' का आयोजन करेगा: सीतारमण

वित्त मंत्रालय अगले साल 20 मार्च को 'अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान' सम्मेलन का आयोजन करेगा।

Former Union Minister Arun Jaitely, Finance Ministry- India TV Paisa Former Union Minister Arun Jaitely 

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय अगले साल 20 मार्च को 'अरुण जेटली स्मृति व्याख्यान' सम्मेलन का आयोजन करेगा। पूर्व वित्त मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के मकसद से इसका आयोजन किया जा रहा है। जेटली का लंबी बीमारी के बाद इस साल 24 अगस्त को निधन हो गया था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ट्वीट किया, 'वित्त मंत्रालय श्री अरुण जेटली स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन करेगा। सालाना होने वाले इस कार्यक्रम के पहले संस्करण का आयोजन 20 मार्च 2020 को होगा। इसके अगले दिन इकोनॉमिस्ट्स कांक्लेव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम को मंजूरी देने के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय को आभार।' 

उन्होंने लिखा, 'आज जेटली जी के जन्मदिन के अवसर पर इसकी घोषणा करते हुए आह्लादित हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कि उन्होंने यह विचार दिया और इसे एक स्वरूप भी प्रदान किया। उम्मीद करती हूं कि व्याख्यान और सम्मेलन श्री अरुण जेटली और उनके प्रेरक नेतृत्व को सच्ची श्रद्धांजलि होंगे।'

Latest Business News