नई दिल्ली। डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कमी को देखते हुए सरकार ने आयकर अधिकारियों से कहा है कि वे टैक्स कलेक्शन के अपने अभियान में तेजी लाएं और टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतें। उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष समाप्त होने में केवल दो ही महीने का समय बचा है, जबकि शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन लक्ष्य से 35 फीसदी कम है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने इस पर चिंता जताते हुए आयकर विभाग को पत्र लिखा है। इस पत्र में विभाग से कहा गया है कि वह अपने प्रयासों में तेजी लाए और टैक्स कलेक्शन के अभियान को तेज करे। बोर्ड ने विभाग के आला अफसरों से कहा है कि वे नियमित टैक्स के मोर्चे पर अधिकाधिक हासिल करने को अपनी शीर्ष प्राथमिकता दें।
मौजूदा वित्त वर्ष के लिए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का लक्ष्य 7.98 लाख करोड़ रुपए का है। विभाग ने 31 जनवरी तक लगभग 5.21 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध कलेक्शन किया है। यह लक्ष्य से लगभग 35 फीसदी कम है। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने हाल ही में एक बैठक में इसको लेकर चिंता जताई थी। सीबीडीटी के नए चेयरमैन अतुलेश जिंदल ने विभाग से इस मामले में अपनी कमर कसने को कहा है।
दिल्ली सरकार ने एक महीने में जुटाया 2000 करोड़ रुपए से अधिक का वैट
दिल्ली सरकार ने आज कहा कि उसने एक महीने के भीतर ही 2,000 करोड़ रुपए से अधिक का मूल्य वर्धित कर (वैट) संग्रहीत किया है। यह रिकॉर्ड है। दिल्ली सरकार के एक बयान में कहा गया है कि व्यापार व कर विभाग ने जनवरी महीने में वैट मद में उक्त राशि जुटाई। सरकार की ओर से इस मामले में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया है। बयान के अनुसार, जनवरी महीने विभाग ने पहली बार वैट मद में एक महीने में 2000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हासिल की।
Latest Business News