वित्त मंत्री बोले: पुराने नोट एक बार में करवा सकते हैं बैंक में जमा, नहीं पूछे जाएंगे सवाल
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति एक बार में ही 500 और 1,000 के पुराने नोट बैंक में जमा करवाता है तो उससे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति एक बार में ही 500 और 1,000 के पुराने नोट बैंक में जमा करवाता है तो उससे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा। लेकिन बार-बार पैसा जमा करने पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं। कल ही RBI ने नोटिफिकेशन जारी किया था अगर कोई व्यक्ति एक बार में 5,000 रुपए से अधिक की राशि अपने बैंक अकाउंट में जमा करवाता है तो उससे कम से कम दो बैंक अधिकारियों के सामने पूछा जाएगा कि उसने अभी तक पुराने नोट जमा क्यों नहीं करवाए थे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यदि आपके पास पुराने नोट हैं, तो अपने बैंक खाते में एक बार में ही जमा करें क्योंकि बार-बार जमा करने से संदेह पैदा होता है।
यह भी पढ़ें : नोटबंदी पर RBI का एक और बड़ा फैसला, बंद हो चुके पुराने नोटों में 5000 से अधिक राशि सिर्फ एक बार कराई जा सकेगी जमा
RBI ने सोमवार को ये कहा था :
- कुल 15.4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट में से करीब 13 लाख करोड़ रुपए बैंकों में जमा होने के मद्देनजर RBI ने सोमवार को नियम में बदलाव किया था।
- इसके तहत कोई व्यक्ति 30 दिसंबर तक 5,000 रुपए से ज्यादा पुराने नोट एक बार ही जमा कर सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें यह बताना होगा कि अब तक उन्होंने इसे क्यों नहीं जमा किया था।
तस्वीरों में देखिए नोटबंदी के बाद के कुछ दृश्य
Note Ban
वित्त मंत्री ने समझाया इसके पीछे का तर्क
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद कुछ क्षेत्रों एवं जनोपयोगी सेवाओं के लिए पुराने नोट स्वीकार किए जाने को लेकर जो छूट दी गई थी, वह पिछले सप्ताह समाप्त हो गई।
- माना जा रहा है कि जिनके पास भी पुराने नोट थे, उन्होंने बैंकों में जमा करा दिए।
- उन्होंने कहा कि जिस किसी के पास पुराने नोट हैं, उसे उस नोट के जरिए लेन-देन की अनुमति नहीं है।
- वे उसे केवल बैंक में ही जमा करवा सकते हें।
लोगों को पैसे जमा करवाने के लिए किया जा रहा है प्रोत्साहित
- बैंकों में कतार कम करने के लिए पाबंदी वाले नोट रखे लोगों को एक बार में सारे पैसे जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि वह बार-बार बैंकों में न जाएं।
- जेटली ने कहा कि कोई व्यक्ति बैंक जाकर पहली बार में कितनी भी रकम जमा करा लें, कोई भी उनसे सवाल नहीं पूछने जा रहा है।
- इसीलिए, 5,000 रुपए की सीमा उन पर लागू नहीं होगी, बशर्ते वो उसे एक बार में जमा करें।
यह भी पढ़ें : RBI जल्द जारी करेगा महात्मा गांधी सीरीज वाला 50 रुपए का नया नोट, चलते रहेंगे पुराने नोट
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा
अगर व्यक्ति हर दिन बैंक जाता है और कुछ पैसे जमा करवाता है तो एक ही व्यक्ति के बार-बार बैंक जाने से यह संदेह होता है कि आखिर उसके पास पैसे आ कहां से रहे हैं। ऐसे में उस व्यक्ति के लिए कुछ चिंता की वजह है। इसीलिए सभी को सलाह दी जाती है कि आपके पास जो भी पैसे हैं, आप उसे बैंक में जमा करवा दीजिए।