त्योहारी मांग से कारों की बिक्री टॉप गियर में, अक्टूबर में मारुति ने बेचीं 29 फीसदी ज्यादा गाडि़यां
अक्टूबर में कार कंपनियों को त्योहारी मांग का फायदा मिला है। देश की टॉप पांच कार निर्माता कंपनियों की बिक्री अक्टूबर माह में दहाई अंकों में बढ़ी है।
नई दिल्ली। अक्टूबर में कार कंपनियों को त्योहारी मांग का फायदा मिला है। देश की टॉप पांच कार निर्माता कंपनियों की बिक्री अक्टूबर माह में दहाई अंकों में बढ़ी है। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री इस दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 29 फीसदी बढ़ी है। वहीं दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई की बिक्री भी 10 फीसदी बढ़ी है।
मारुति ने बेचीं 1.34 लाख कार
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अक्टूबर माह में 29.1 फीसदी बढ़कर 1,34,209 यूनिट रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,03,973 यूनिट थी। अक्टूबर में घरेलू बिक्री 24.7 फीसदी बढ़कर 1,21,063 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2014 में 97,069 यूनिट थी। मारुति की छोटी कार अल्टो और वैगनआर की बिक्री इस दौरान 5.2 फीसदी बढ़कर 37,595 यूनिट रही है, जो पिछले साल 35,753 यूनिट थी।
ये भी पढ़ें – सुजुकी के लिए मारुती बनी कमाई का जरिया, 15 साल में 6.6 गुना बढ़ा रॉयल्टी भुगतान
हुंडई की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल वाहन बिक्री अक्टूबर महीने में 10.3 फीसदी बढ़कर 61,792 यूनिट रही है। पिछले साल अक्टूबर में उसने 56,019 यूनिट वाहन बेचे थे। इस दौरान घरेलू बिक्री 23.7 फीसदी बढ़कर 47,015 रही, जो पिछले साल 38,010 वाहन थी। कंपनी का निर्यात 17.9 फीसदी घटकर 14,777 यूनिट रह गया, जो पिछले साल 18,009 यूनिट था।
महिंद्रा की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की अक्टूबर महीने में बिक्री 20 फीसदी बढ़कर 51,383 वाहनों की रही है। कंपनी की TUV 300 की बेहतर मांग से बिक्री में इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 42,780 वाहन बेचे थे। कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 48,815 वाहन की रही, जो अक्टूबर 2014 में 40,278 वाहन थी। अक्टूबर में कंपनी का निर्यात तीन फीसदी बढ़कर 2,568 वाहन पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 2,502 इकाई रहा था।
अशोक लेलेंड की बिक्री 17 फीसदी बढ़ी
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलेंड ने बताया कि अक्टूबर महीने में उसकी कुल वाहन बिक्री 16.68 फीसदी बढ़कर 9,804 वाहन रही, जो गत वर्ष समान महीने में 8,402 वाहन रही थी। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर में उसके मध्यम व भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 22.36 फीसदी बढ़कर 7,177 वाहन रही। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 3.54 फीसदी बढ़कर 2,627 वाहन रही।
बजाज की बिक्री 8.59 फीसदी घटी
बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर महीने में 8.59 फीसदी घटकर 3,52,822 वाहन रह गई, जो गत वर्ष इसी महीने में 3,86,017 वाहन रही मोटरसाइकिल बिक्री 8.36 फीसदी घटकर 3,08,733 इकाई रही, जो पिछले साल अक्टूबर में 3,36,923 इकाई रही थी।
टोयोटा की बिक्री बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अक्टूबर 2015 के महीने में 13,601 वाहनों की बिक्री की। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 12,556 वाहन बेचे थे। कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने एक बयान में कहा कि त्योहारी सीजन चालू रहने से जनवरी से अक्टूबर के बीच बिक्री में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।