A
Hindi News पैसा बिज़नेस फेडरल बैंक ने अपने पांच ATM किए 2000 के नोटों के लिए रीकैलिब्रेट

फेडरल बैंक ने अपने पांच ATM किए 2000 के नोटों के लिए रीकैलिब्रेट

फेडरल बैंक ने शुरुआत में अपने पांच ATM को 2000 के नोट के लिए रीकैलिब्रेट कर लिया है। फेडरल बैक के ATM से ग्राहकों ने नए नोट सफलतापूर्वक निकाले।

फेडरल बैंक ने अपने पांच ATM किए 2000 के नोटों के लिए रीकैलिब्रेट, 25 फीसदी ATM 72 घंटे में हो जाएंगे रेडी- India TV Paisa फेडरल बैंक ने अपने पांच ATM किए 2000 के नोटों के लिए रीकैलिब्रेट, 25 फीसदी ATM 72 घंटे में हो जाएंगे रेडी

नई दिल्‍ली। फेडरल बैंक ने शुरुआत में अपने पांच ATM  को 2000 के नोट के लिए रीकैलिब्रेट कर लिया है। फेडरल बैक के एर्नाकुलम थेेवारा स्थित ATM से ग्राहकों ने 2000 रुपए मूल्य के नोट सफलतापूर्वक निकाले।

बैंक के पांच एटीएम को बड़े डिनोमिनेशन नोटों के लिए रीकैलिब्रेट किया गया था। बैंक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शालिनी वारियर ने बताया कि बैंक के 25 प्रतिशत एटीएम अगले 72 घंटे में जरूरतमंद लोगों को 2000 रुपए के नोट देने के लिए रीकैलिब्रेट कर दिए जाएंगे। फेडरल बैंक अपनी तकनीक क्षमता बढ़ा कर ग्राहकों को सुविधाएं देने में अग्रणी है।

अब आपका मोबाइल बताएगा किस ATM में है कैश और कौन सा है खाली, घर बैठे पता करने का ये है तरीका

एटीएम से लेनदेन पर 30 दिसंबर तक अब कोई शुल्क नहीं

  • रिजर्व बैंक ने आज बैंकों को बचत खाता ग्राहकों के लिए 30 दिसंबर तक एटीएम से लेनदेन के लिए सभी एटीएम शुल्क समाप्त करने का निर्देश दिया है।
  • यह छूट ग्राहक को न केवल अपने बैंक बल्कि अन्य बैंकों के एटीएम से लेनदेन पर भी मिलेगी।
  • बचत बैंक खाताधारकों को एटीएम से सभी वित्तीय और गैर वित्तीय लेनदेन पर 30 दिसंबर तक कोई शुल्क नहीं देना होगा।
  • यह सुविधा खाताधारक को न केवल अपने बैंक के एटीएम, बल्कि अन्य बैंकों के एटीएम पर भी मिलेगी।
  • 10 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 तक एटीएम से लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। देशभर में विभिन्न बैंकों के करीब दो लाख एटीएम हैं।

Latest Business News