A
Hindi News पैसा बिज़नेस औद्योगिक उत्पादन में फरवरी के दौरान 4.5% की वृद्धि, खनन क्षेत्र में तेजी का असर

औद्योगिक उत्पादन में फरवरी के दौरान 4.5% की वृद्धि, खनन क्षेत्र में तेजी का असर

माइनिंग सेक्टर का उत्पादन इस साल फरवरी में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा

<p><span lang="EN-US" style="font-size: 14pt; line-height:...- India TV Paisa Image Source : AP Feb IIP rises 

नई दिल्ली। माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से देश के औद्योगिक उत्पादन में इस साल फरवरी में 4.5 प्रतिशत की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई। बृहस्पतिवार को यहां जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में इससे पहले फरवरी 2019 में केवल 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इस साल फरवरी में 3.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 0.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। बिजली उत्पादन महीने के दौरान 8.1 प्रतिशत बढ़ा जबकि फरवरी 2019 में इसमें 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। माइनिंग सेक्टर का उत्पादन इस साल फरवरी में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा जबकि पिछले साल इसी महीने में इसमें 2.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान आईआईपी वृद्धि दर घटकर 0.9 प्रतिशत रही जबकि इससे पूर्व 2018-19 की इसी अवधि में इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

Latest Business News