वाशिंगटन। FBI ने दिसंबर 2015 में कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तान मूल के अमेरिकी बंदूकधारी के बंद आईफोन को खोलने के लिए एक कंपनी को 10-12 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान किया। यह संकेत जांच एजेंसी के निदेशक जेम्स कोमी ने दिया।
लंदन में सुरक्षा सम्मेलन में कोमी ने यद्यपि भुगतान की ठीक-ठीक राशि नहीं बताई पर। पर मीडिया में आई खबरों के मुताबिक फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) प्रमुख ने कहा कि बंद आईफोन की सूचनाएं निकलवाने के लिए इतनी राशि का भुगतान किया गया कि जितना कि मैं अपने शेष सात साल और चार महीने की अवधि में कमा पाऊंगा। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक एफबीआई निदेशक की आय सालाना 1,85,100 डॉलर है।
खबर में कहा गया, इस तरह कोमी ने ठोस रूप से यह कहा कि सैयद रिजवान फारूक के फोन के लिए कम से कम 13 लाख डॉलर का भुगतान किया गया जिसे अपनी पत्नी के साथ मिलकर कैलिफोर्निया में दिसंबर माह में 14 लोगों की हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि एपल ने ग्राहक की प्राइवेसी का हवाला देते हुए एफबीआई को फोन का एक्सेस देने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर जांच एजेंसी ने एपल को कोर्ट में घसीटा था।
Latest Business News