फेसबुक का मुनाफा Q4 में रहा जोरदार, गूगल से है करीबी मुकाबला
फेसबुक का मुनाफा चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक हो कर 1.56 अरब डॉलर रहा और कंपनी गूगल से प्रतियोगिता करने में और सक्षम हो गई है।
सैन फ्रांसिस्को। सोशन नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक धीरे-धीरे जोरदार विकास की राह पर आगे बढ़ रही है। फेसबुक अब इंटरनेट क्षेत्र की सबसे शक्तिशाली कंपनी गूगल को चुनौती देने की बेहतर स्थिति में आ चुकी है। फेसबुक ने बुधवार को जारी किए अपने चौथी तिमाही की रिपोर्ट में जोरदार मुनाफे की घोषणा की है।
फेसबुक की तिमाही आय पांच अरब डॉलर को पार कर गई, जो इंटरनेट क्षेत्र के पूरे साल में दर्ज आय से अधिक है। फेसबुक का मुनाफा दोगुना से अधिक हो कर 1.56 अरब डॉलर हो गया, जबकि कंपनी ने आभासी क्षेत्र विश्व के दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंच बढ़ाने और मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क पर काफी व्यय किया है।
यह भी पढ़ें
New Feature: जल्द व्हाट्सऐप के जरिये फेसबुक पर कर सकेंगे फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर, दोनों होंगे इंटीग्रेट
तिमाही नतीजे आने के बाद फेसबुक का शेयर 6.78 डॉलर या सात फीसदी चढ़कर 101.23 डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि आय के लिहाज से गूगल, फेसबुक की तीन गुनी बड़ी कंपनी बनी रही लेकिन फेसबुक यह अंतराल धीरे-धीरे पाट रहा है, क्योंकि कंपनी अपने लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग एप्लिकेशन के जरिये ज्यादा मोबाइल विज्ञापनों की बिक्री कर रही है। सोशल नेटवर्किंग, फेसबुक का बुनियादी कारोबार है। पिछले साल की आखिरी तिमाही में कंपनी के यूजर्स की संख्या में 4.6 करोड़ की वृद्धि हुई और इस तरह वैश्विक स्तर पर इसके कुल यूजर्स की संख्या 1.59 अरब रही।
टाटा कॉफी का मुनाफा 66 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली। टाटा कॉफी का मुनाफा दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान 66 फीसदी बढ़कर 30.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान यह 18.3 करोड़ रुपए था। टाटा कॉफी ने बताया कि कंपनी की आय नौ फीसदी बढ़कर 439.4 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 403 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल व्यय 383.5 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 3.9 फीसदी अधिक था। टाटा कॉफी, टाटा ग्लोबल बेवरेजेज लिमिटेड की अनुषंगी है और भारत से इंस्टैंट कॉफी की सबसे बड़ी निर्यातक है।