A
Hindi News पैसा बिज़नेस मार्क जुकरबर्ग के बाद फेसबुक की COO ने भी दिखाई दरियादिली, दान किए 3.1 करोड़ डॉलर मूल्‍य के शेयर

मार्क जुकरबर्ग के बाद फेसबुक की COO ने भी दिखाई दरियादिली, दान किए 3.1 करोड़ डॉलर मूल्‍य के शेयर

फेसबुक की चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफि‍सर (सीईओ) शेरिल सैंडबर्ग ने कंपनी में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है।

मार्क जुकरबर्ग के बाद फेसबुक की COO ने भी दिखाई दरियादिली, दान किए 3.1 करोड़ डॉलर मूल्‍य के शेयर- India TV Paisa मार्क जुकरबर्ग के बाद फेसबुक की COO ने भी दिखाई दरियादिली, दान किए 3.1 करोड़ डॉलर मूल्‍य के शेयर

नई दिल्‍ली। फेसबुक के संस्‍थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा पिछले साल दिसंबर में अपनी बेटी के जन्‍म लेने पर अपने 99 फीसदी शेयर दान करने की घोषणा के बाद अब फेसबुक की चीफ ऑपरेटिंग ऑफि‍सर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने कंपनी में अपने 3.1 करोड़ डॉलर मूल्य के शेयर दान में देने की घोषणा की है।

अमेरिका के प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग के दस्तावेज के मुताबिक 46 वर्षीय सैंडबर्ग ने फेसबुक के 2,90,000 शेयर विभिन्न संस्थाओं को दान में देने की घोषणा की है, जिनका बाजार मूल्य 3.1 करोड़ डॉलर है। सिलिकॉनवैली डॉट कॉम ने कहा कि ये शेयर अब शेरिल सैंडबर्ग फिलेंथ्रॉपी फंड में जमा होंगे। ज्यादातर राशि उन्हीं मुद्दों के समर्थन में जाएगी, जिनसे वह पहले से जुड़ी रही हैं। उन्होंने लीनइन जैसे महिला सशक्तिकरण समूहों को दान किया है, ताकि कार्यस्थल पर महिलाओं को मदद की जा सके।  सैंडबर्ग ने गरीबी उन्मूलन प्रयासों और शैक्षणिक संस्थाओं को भी मदद करने की योजना बनाई है।

ओप्पो ने रितिक रोशन, सोनम कपूर को ब्रांड अंबेसडर बनाया 

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने 2016 के लिए बॉलीवुड सितारे रितिक रोशन और सोनम कपूर को दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए ब्रांड अंबेसडर बनाने की आज घोषणा की। ओप्पो के उपाध्यक्ष स्काई ली ने कहा कि ओप्पो भारत में अपनी दूसरी वर्षगांठ मना रहा है और मुझे ओप्पो के ब्रांड अंबेसडर के तौर पर रितिक व सोनम के नाम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी है। इनकी शैली और नजरिया हमारे ब्रांड दर्शन से पूरी तरह मेल खाती है।

ओप्पो का ब्रांड अंबेसडर घोषित किए जाने पर रितिक रोशन ने कहा, मुझे भारत में इस ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता को लेकर खुशी है और मैं 2016 में इस ब्रांड के साथ और एक सफल पारी का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। ओप्पो ने हाल ही में भारतीय बाजार में आर-7 प्लस और आर-7 लाइट पेश किया। इस समय कंपनी के पोर्टफोलियो में 20 फोन माडल शामिल हैं।

Latest Business News