A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत के गांवों में Wi-Fi लॉन्च करने की तैयारी में Facebook, लोगों को मिलेगा सस्ता इंटरनेट

भारत के गांवों में Wi-Fi लॉन्च करने की तैयारी में Facebook, लोगों को मिलेगा सस्ता इंटरनेट

फेसबुक ग्रामीण बाजार पर कब्जा जमाने की तैयारी में है। इसके तहत कंपनी भारत के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में Wi-Fi हॉट-स्पॉट लगाने की तैयारी कर रही है।

Be Connected: भारत के गांवों में Wi-Fi लॉन्च करने की तैयारी में Facebook, लोगों को मिलेगा सस्ता इंटरनेट- India TV Paisa Be Connected: भारत के गांवों में Wi-Fi लॉन्च करने की तैयारी में Facebook, लोगों को मिलेगा सस्ता इंटरनेट

Key Highlights

  • Facebook के ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में Wi-Fi हॉट-स्पॉट लगाने की तैयारी कर रही है।
  • इसके अंतर्गत देशभर में 125 जगहों पर हॉट-स्पॉट स्थापित किए चुके हैं।
  • BSNL के साथ की गई शुरूआत के बाद अब Facebook कमर्शियल लॉन्च करने की तरफ कदम बढ़ा रही है।
  • कंपनी लोकल हॉट-स्पॉट के जरिए सस्ता, तेज और विश्वसनीय इंटरनेट गांवों तक पहुंचाना चाहती है।
  • नेट न्यूट्रलिटी के उल्लंघन की वजह से फेसबुक को भारत में फ्री बेसिक्स प्रोग्राम को बंद करना पड़ा था।

Latest Business News