A
Hindi News पैसा बिज़नेस Facebook यूज करने के लिए इंग्लिश जानना जरूरी नहीं, अब 45 भाषाओं में कर सकेंगे पोस्‍ट

Facebook यूज करने के लिए इंग्लिश जानना जरूरी नहीं, अब 45 भाषाओं में कर सकेंगे पोस्‍ट

सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook पर जल्द ही आप 45 भाषाओं में अपनी पोस्ट लिख सकेंगे। फेसबुक भाषा संबंधी बाध्‍यता को खत्‍म करने के लिए नई तकनीक पर काम कर रहा है।

Facebook यूज करने के लिए इंग्लिश जानना जरूरी नहीं, अब 45 भाषाओं में कर सकेंगे पोस्‍ट- India TV Paisa Facebook यूज करने के लिए इंग्लिश जानना जरूरी नहीं, अब 45 भाषाओं में कर सकेंगे पोस्‍ट

नई दिल्‍ली। अगर आपको Facebook पर इंग्लिश में अपना स्‍टेटस पोर्ट करने में मुश्किल पेश आती है तो आपके लिए अच्‍छी खबर है। सोशल नेटवर्किंग साइट Facebook पर जल्द ही आप 45 भाषाओं में अपनी पोस्ट लिख सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक भाषा संबंधी बाध्‍यता को खत्‍म करने के लिए नई तकनीक पर काम कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार Facebook एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिसके जरिए यूजर अपनी पोस्ट को दुनिया की विभिन्न भाषाओं में अनुवादित कर अपनी वॉल पर पोस्‍ट या कमेंट कर सकेंगे। यह सॉफ्टवेयर आपकी पोस्ट किसी व्यक्ति को उसकी इच्छित भाषा में दिखाएगा। वेबसाइट ‘सीएनईटी’ के अनुसार, इसके लिए सिर्फ आपको अपनी पोस्ट लिखनी है और 45 भाषाओं की दी गई सूची में उन भाषाओं को चुनना है, जिन-जिन में आप अपनी पोस्ट को अनुदित करना चाहते हैं। इस सूची में फ्रेंच से लेकर फिलिपिनो और लिथुआनियन भाषाएं शामिल हैं।

Facebook के इस नए फीचर को हालांकि अब तक एक छोटे से समूह में ही परीक्षण किया गया है। फेसबुक के अनुसार, अब तक इस फीचर का उपयोग 5,000 फेसबुक पेज द्वारा किया जा चुका है, हालांकि ये फेसबुक पेज वाणिज्यिक थे। जल्द ही इस फीचर को अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

Facebook दिखेगा नए अंदाज में, कंपनी Add करेगी कई नए फीचर्स

Facebook ने लॉन्च किया सुसाइड प्रिवेंशन टूल

Latest Business News