नई दिल्ली। सोशल मीडिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फेसबुक इंडिया (Facebook India) का राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान 43 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ 1277.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का शुद्ध लाभ दुगुने से भी अधिक होकर 135.7 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 893.4 करोड़ रुपये रही थी।
बाजार की खुफिया जानकारी जुटाने वाली कंपनी टाफलर ने बताया कि फेसबुक इंडिया का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2019- 20 में 107 प्रतिशत बढ़कर 135.7 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वर्ष कंपनी को 65.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस संबंध में संपर्क करने पर फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि भारत उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है। उन्होंने कहा कि देश के सामाजिक-आर्थिक बदलाव में मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने भारतीय ऑपरेशन में निरंतर निवेश करना जारी रखेंगे और महामारी के बार आर्थिक रिकवरी के लिए लघु एवं मध्यम उद्यमों की मदद करते रहेंगे।
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य कंपनी गूगल ने भी नवंबर में कुछ इसी तरह की जानकारी दी थी। गूगल की 2019- 20 में भारत से आय 34.8 प्रतिशत बढ़कर 5,593.8 करोड़ रुपये रही, जबकि उसका शुद्ध लाभ 23.9 प्रतिशत बढ़कर 586.2 करोड़ रुपये रहा।
वित्त वर्ष 2019-20 में फेसबुक का कर्मचारियों पर खर्च 63.3 प्रतिशत बढ़कर 299.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 183.2 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी ने सरकार को 369.5 करोड़ रुपये का शुल्क भुगतान किया है, एक साल पहले यह आंकड़ा 118.2 करोड़ रुपये था। भारत सरकार ऑनलाइन विज्ञापन के लिए भारतीय नागरिकों से ग्लोबल डिजिटल कंपनियों द्वारा प्राप्त सकल भुगतान पर 6 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जाता है।
Latest Business News