A
Hindi News पैसा बिज़नेस फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की सर्विस पड़ी ठप, ट्विटर पर #Facebookdown हैशटैग कर रहा है ट्रेंड

फेसबुक और इंस्‍टाग्राम की सर्विस पड़ी ठप, ट्विटर पर #Facebookdown हैशटैग कर रहा है ट्रेंड

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक मंगलवार शाम अचानक बंद हो गई। हालांकि कुछ देर बाद सर्विस चालू हो गई।

facebook- India TV Paisa Image Source : PTI facebook

नई दिल्‍ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक मंगलवार शाम अचानक बंद हो गई। फेसबुक के साथ ही लोगों के इंस्‍टाग्राम अकाउंट ने भी काम करना बंद कर दिया। करीब शाम 8.30 बजे फेसबुक की ओर से लॉगइन के वक्‍त “Sorry, something went wrong. We're working on it and we'll get it fixed as soon as we can.” मैसेज आने लगा। हालांकि कुछ देर बाद सर्विस दोबारा शुरू हो गई। लेकिन कई यूजर्स को अभी भी फेसबुक यूज करने में परेशानी आ रही है। 

फेसबुक बंद होने के साथ ही ट्विटर पर भी #Fecebookdown हैशटैग ट्रेंड करने लगा। सभी यूजर्स की ओर से फेसबुक और इंस्‍टाग्राम बंद होने की शिकायतें आने लगीं। हालांकि फेसबुक की ही इंस्‍टेंट मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप पर किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं देखी गई। आपको बता दें कि पिछले साल व्‍हाट्सएप में विश्‍वस्‍तर पर परेशानी आने की वजह से करोड़ों यूजर्स को करीब दो घंटे तक मैसेज भेजने में रुकावट आ गई थी। 

Latest Business News