नई दिल्ली। भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ से उत्साहित स्वीडन की प्रमुख फर्नीचर कंपनी आइकिया ने कांडला बंदरगाह पर प्रस्तावित क्लस्टर में रुचि दिखाई है। इसके लिए 450 एकड़ जमीन मांगी है। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमने कांडला बंदरगाह पर फर्नीचर क्लस्टर का प्रस्ताव किया है। आइकिया 450 एकड़ जमीन चाहती है।
गडकरी ने देश में सड़क के जरिए माल परिवहन की परिचालनगत क्षमता के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट आईआईएम कोलकाता व ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (टीसीआई) द्वारा संयुक्त रूप से करवाए गए अध्ययन पर आधारित है। गडकरी ने कहा, वे तैयार उत्पाद खरीदने को तैयार हैं, उन्होंने कहा कि आप लकड़ी, अच्छा डिजाइन लाएं हम खरीदेंगे। चीन में जो हो रहा है, हम उसे यहां कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत में बनेंगे पांचवी पीढ़ी के ग्राइपेन लड़ाकू विमान, स्वीडिश कंपनी साब तकनीक देने को तैयार
उन्होंने कहा कि आइकिया प्रस्तावित संकुल से भारत के साथ-साथ विदेशी आपूर्ति के लिए माल खरीदेगी। फिलहाल लकड़ी अफ्रीका व अन्य देशों से मंगवाई जाती है और फिर उसका निर्यात होता है। गडकरी का मानना है कि सौदा सिरे चढ़ने पर लागत में 50 फीसदी तक की कमी आएगी और भारत, चीन का मुकाबला करने में सक्षम है। आइकिया भारत में अपना पहला स्टोर हैदराबादद में 2017 की दूसरी छमाही में खोलने वाली है। कंपनी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई व बेंगलुरु में और जगह तलाश रही है।
यह भी पढ़ें- स्वीडिश कंपनी Clean Motion निवेश करेगी 66 करोड़ रुपए, मिलेगा सस्ते ई-रिक्शा का फायदा
Latest Business News