नई दिल्ली: देश का निर्यात इस महीने एक से 14 अक्टूबर के दौरान 40.5 प्रतिशत बढ़कर 15.13 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रारंभिक आंकडे के अनुसार मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग और रसायन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से निर्यात बढ़ा है। इस दौरान आयात 60.72 प्रतिशत बढ़कर 14.82 अरब डॉलर रहा। देश का वस्तु निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 22.63 प्रतिशत बढ़कर 33.79 अरब डॉलर रहा।
हालांकि इस दौरान व्यापार घाटा बढ़कर रिकार्ड 22.59 अरब डॉलर पहुंच गया। जिन क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है, उनमें कॉफी, काजू, पेट्रोलियम उत्पाद, हथकरघा, इंजीनियरिंग, रसायन, मानव निर्मित धागे / कपड़े, रत्न एवं आभूषण, प्लास्टिक और समुद्री उत्पाद शामिल है। निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर 57.53 प्रतिशत बढ़कर 197.89 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह यह 125.62 अरब डॉलर था।
Latest Business News