नई दिल्ली। भारत का निर्यात जनवरी में 4.32 प्रतिशत बढ़कर 22.11 अरब डॉलर रहा। प्रमुख तौर पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स, इंजीनियरिंग गुड्स और आयरन ओर का शिपमेंट बढ़ने से निर्यात में यह वृद्धि आई है। इसी दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 9.84 अरब डॉलर हो गया।
जनवरी में सोने का आयात भी 29.94 प्रतिशत घटकर 2.04 अरब डॉलर रह गया, जो पिछले साल समान अवधि में 2.91 अरब डॉलर था।
- इस साल जनवरी में नोटबंदी के बाद पैदा हुए नकदी संकट की वजह से सोने की मांग पर असर पड़ा है।
- वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर में निर्यात में 5.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
- चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल निर्यात 220.92 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है।
- जनवरी में आयात बढ़कर 31.95 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है।
- आयात की अधिकता से व्यापार घाटा जनवरी में बढ़कर 9.84 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 7.66 अरब डॉलर था।
- सालाना आधार पर जनवरी में आयरन ओर का निर्यात 10 गुना बढ़कर 18.44 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।
- पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का निर्यात 28.96 प्रतिशत बढ़कर 2.69 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के समान महीने में 2.08 अरब डॉलर था।
- इंजीनियरिंग गुड्स का निर्यात जनवरी 2017 में 11.89 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.45 अरब डॉलर रहा।
- जनवरी में नॉन-पेट्रोलियम निर्यात 1.6 प्रतिशत बढ़कर 19.42 अरब डॉलर का रहा।
- दिसंबर 2016 में सर्विस एक्सपोर्ट 13.8 अरब डॉलर का रहा। इसमें 3.49 प्रतिशत की ग्रोथ रही। नवंबर 2016 में ग्रोथ रेट 1.72 प्रतिशत थी।
Latest Business News