A
Hindi News पैसा बिज़नेस मई में देश का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़ा, व्‍यापार घाटा बढ़कर पहुंचा चार माह के उच्‍च स्‍तर पर

मई में देश का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़ा, व्‍यापार घाटा बढ़कर पहुंचा चार माह के उच्‍च स्‍तर पर

मई माह में देश का निर्यात 28.18 प्रतिशत बढ़कर 28.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान आयात 14.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43.48 अरब डॉलर का रहा।

export- India TV Paisa Image Source : EXPORT export

नई दिल्‍ली। मई माह में देश का निर्यात 28.18 प्रतिशत बढ़कर 28.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान आयात 14.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43.48 अरब डॉलर का रहा।

वाणिज्‍य मंत्री सुरेश प्रभु ने निर्यात व आयात के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि देश का व्‍यापार घाटा मई महीने में बढ़कर चार माह के उच्चस्तर 14.62 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि मई में देश का आयात 15 प्रतिशत बढ़ा है, जिससे व्यापार घाटे में भी बढ़ोतरी हुई है। 

प्रभु ने बताया कि मई में निर्यात 28.18 प्रतिशत बढ़ कर 28.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान आयात 14.85 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 43.48 अरब डॉलर रहा। समीक्षाधीन महीने में व्यापार घाटा 14.62 अरब डॉलर रहा, जो इसका चार महीने का उच्चस्तर है।

मई, 2017 में व्यापार घाटा 13.84 अरब डॉलर रहा था। मई में कच्चे तेल का आयात 49.46 प्रतिशत बढ़कर 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे इसका आयात भी महंगा हुआ है।  

Latest Business News