A
Hindi News पैसा बिज़नेस जुलाई में निर्यात 2.25 प्रतिशत बढ़कर 26.33 अरब डॉलर रहा, व्‍यापार घाटा भी घटा

जुलाई में निर्यात 2.25 प्रतिशत बढ़कर 26.33 अरब डॉलर रहा, व्‍यापार घाटा भी घटा

जुलाई 2019 में सोने का आयात 42.2 प्रतिशत घटकर 1.71 अरब डॉलर का रहा।

Exports rise 2.25 pc in July; trade deficit narrows- India TV Paisa Image Source : EXPORTS RISE Exports rise 2.25 pc in July; trade deficit narrows

नई दिल्‍ली। भारत का निर्यात जुलाई महीने में 2.25 प्रतिशत बढ़कर 26.33 अरब डॉलर रहा। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। हालांकि इस अवधि में आयात 10.43 प्रतिशत घटकर 39.76 अरब डॉलर रहा, जिसकी वजह से जुलाई में व्यापार घाटा कम होकर 13.43 अरब डॉलर पर आ गया।

पिछले साल जुलाई में व्‍यापार घाटा 18.63 अरब डॉलर था। जुलाई माह में केमिकल, आयरन और फार्मास्‍युटिकल क्षेत्र में सकारात्‍मक वृद्धि दर्ज की गई। जेम्‍स एंड ज्‍वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स, पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट्स में नकारात्‍मक वृद्धि रही।

जुलाई, 2019 में तेल का आयात 22.15 प्रतिशत घटकर 9.6 अरब डॉलर का रहा, जबकि गैर-तेल आयात 5.92 प्रतिशत गिरकर 30.16 अरब डॉलर रहा।

अप्रैल-जुलाई, 2019 के दौरान कुल मिलाकर निर्यात 0.37 प्रतिशत घटकर 107.41 अरब डॉलर का रहा, जबकि आयात 3.63 प्रतिशत घटकर 166.8 अरब डॉलर का रहा। जुलाई 2019 में सोने का आयात 42.2 प्रतिशत घटकर 1.71 अरब डॉलर का रहा।

Latest Business News