A
Hindi News पैसा बिज़नेस मई में निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 32.21 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटे में भी बढ़त

मई में निर्यात 39 प्रतिशत बढ़कर 32.21 अरब डॉलर हुआ, व्यापार घाटे में भी बढ़त

मई 2020 में व्यापार घाटा 3.62 अरब डॉलर था। व्यापार घाटे में मई 2020 के मुकाबले 74.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

<p>मई में निर्यात 39...- India TV Paisa Image Source : PTI मई में निर्यात 39 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत का निर्यात मई में 67.39 प्रतिशत बढ़कर 32.21 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान इंजीनियरिंग, दवा, पेट्रोलियम उत्पादों और रसायनों के निर्यात में खासतौर से तेजी देखी गई। पिछले साल मई में निर्यात 19.24 अरब अमेरिकी डॉलर और मई 2019 में यह 29.85 अरब अमेरिकी डालर था। बयान के मुताबिक मई 2021 में आयात 68.54 प्रतिशत बढ़कर 38.53 अरब डॉलर हो गया, जो मई 2020 में 22.86 अरब डॉलर और मई 2019 में 46.68 अरब डॉलर था। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत इस तरह मई 2021 में 6.32 अरब अमेरिकी डालर के व्यापार घाटे के साथ एक शुद्ध आयातक है। मई 2020 में व्यापार घाटा 3.62 अरब डॉलर था। व्यापार घाटे में मई 2020 के मुकाबले 74.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई।’’ समीक्षाधीन महीने में तेल आयात बढ़कर 9.45 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि मई 2020 में यह 3.57 अरब अमेरिकी डॉलर था। इस साल अप्रैल-मई के दौरान निर्यात बढ़कर 62.84 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 29.6 अरब डॉलर और अप्रैल-मई 2019 में 55.8 अरब डॉलर था।

 

यह भी पढ़ें- कोविड संकट: PF खाताधारकों के लिये बड़ी खबर, पैसा निकालने के लिये सरकार ने दी एक और राहत 

 

Latest Business News