A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार 15वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, 5.66 फीसदी घटकर 20.73 अरब डॉलर रहा फरवरी में निर्यात

लगातार 15वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, 5.66 फीसदी घटकर 20.73 अरब डॉलर रहा फरवरी में निर्यात

पेट्रोलियम तथा इंजीनियरिंग वस्तुओं के एक्‍सपोर्ट में गिरावट के कारण देश का कुल वाणिज्यिक निर्यात फरवरी में 5.66 फीसदी घटकर 20.73 अरब डॉलर के बराबर रहा

लगातार 15वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, 5.66 फीसदी घटकर 20.73 अरब डॉलर रहा फरवरी में निर्यात- India TV Paisa लगातार 15वें महीने घटा एक्‍सपोर्ट, 5.66 फीसदी घटकर 20.73 अरब डॉलर रहा फरवरी में निर्यात

नई दिल्ली। पेट्रोलियम तथा इंजीनियरिंग वस्तुओं के एक्‍सपोर्ट में गिरावट के कारण देश का कुल वाणिज्यिक निर्यात फरवरी में 5.66 फीसदी घटकर 20.73 अरब डॉलर के बराबर रहा। यह लगातार 15वां महीना है जब एक्‍सपोर्ट घटा है। इंपोर्ट भी पिछले महीने 5.03 फीसदी घटकर 27.28 अरब डॉलर रहा। परिणामस्वरूप व्यापार घाटा इस दौरान 6.54 अरब डॉलर रहा, जो फरवरी 2015 में 6.74 अरब डॉलर था।

पेट्रोलियम उत्पादों का एक्‍सपोर्ट फरवरी में 28.27 फीसदी घटकर 1.83 अरब डॉलर, जबकि इंजीनियरिंग वस्तुओं का एक्‍सपोर्ट 11.22 फीसदी कम होकर 4.56 अरब डॉलर रहा। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान एक्‍सपोर्ट 16.73 फीसदी घटकर 238.41 अरब डॉलर रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में 286.3 अरब डॉलर था।

यहां आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इंपोर्ट भी इस अवधि में 14.74 फीसदी घटकर 351.8 अरब डॉलर रहा। इस प्रकार, 2015-16 के पहले 11 महीने में व्यापार घाटा 113.38 अरब डॉलर रहा। वित्त वर्ष 2014-15 में अप्रैल-फरवरी के दौरान व्यापार घाटा 126.29 अरब डॉलर था। भारतीय निर्यात संगठनों के परिसंघ (फियो) ने कहा कि अगर यही प्रवृत्ति बनी रही तो एक्‍सपोर्ट चालू वित्त वर्ष में 260 अरब डॉलर रह सकता है। तेल इंपोर्ट पिछले महीने 2015 के इसी माह के मुकाबले 21.92 फीसदी घटकर 4.76 अरब डॉलर रहा। गैर-तेल इंपोर्ट भी इस महीने में 0.47 फीसदी घटकर 22.51 अरब डॉलर रहा।

Latest Business News