नई दिल्ली। भारत के निर्यात में जुलाई माह में 10.21 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह 23.64 अरब डॉलर पर आ गया। यह लगातार पांचवां महीना रहा है, जब देश के निर्यात में गिरावट आयी है। शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली। जुलाई में निर्यात में गिरावट आने की मुख्य वजह पेट्रोलियम, चमड़ा तथा रत्न व आभूषण आदि के निर्यात का कम रहना है। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में आयात भी 28.4 प्रतिशत गिरकर 28.47 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 4.83 अरब डॉलर रह गया, जो साल भर पहले के समान महीने में 13.43 अरब डॉलर रहा था। इससे पहले निर्यात में अप्रैल में 60.28 प्रतिशत, मई में 36.47 प्रतिशत और जून में 12.41 प्रतिशत की गिरावट रही थी।
आंकड़ों के अनुसार, तेल आयात 31.97 प्रतिशत कम होकर 6.53 अरब डॉलर पर आ गया। हालांकि सोने का आयात इस दौरान 4.17 प्रतिशत बढ़कर 1.8 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अप्रैल से जुलाई तक की अवधि के दौरान निर्यात में 30.21 प्रतिशत की गिरावट आयी और यह कुल मिला कर 74.96 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात 46.7 प्रतिशत कम होकर 88.91 अरब डॉलर रहा। इस तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने के दौरान देश का व्यापार घाटा 13.95 अरब डॉलर रहा।
Latest Business News