A
Hindi News पैसा बिज़नेस अक्‍टूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत घटकर रहा 23 अरब डॉलर, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 14 अरब डॉलर

अक्‍टूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत घटकर रहा 23 अरब डॉलर, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 14 अरब डॉलर

देश का निर्यात चालू वर्ष के अक्तूबर महीने में 1.12 प्रतिशत घटकर 23 अरब डॉलर रह गया। सितंबर महीने में इसमें अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई थी।

अक्‍टूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत घटकर रहा 23 अरब डॉलर, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 14 अरब डॉलर- India TV Paisa अक्‍टूबर में निर्यात 1.12 प्रतिशत घटकर रहा 23 अरब डॉलर, व्‍यापार घाटा बढ़कर हुआ 14 अरब डॉलर

नई दिल्ली। देश का निर्यात चालू वर्ष के अक्तूबर महीने में 1.12 प्रतिशत घटकर 23 अरब डॉलर रह गया। सितंबर महीने में इसमें अच्छी खासी वृद्धि दर्ज की गई थी। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार आलोच्य महीने में कालीन, वस्त्र, दवा, चमड़ा, रत्न व आभूषण जैसे क्षेत्रों की वृद्धि दर में गिरावट आई है।

वहीं अक्‍टूबर महीने में आयात 7.6 प्रतिशत बढ़कर 37.11 अरब डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल अक्‍टूबर में 34.5 अरब डॉलर था। इस तरह व्यापार घाटा आलोच्य महीने में बढ़कर 14 अरब डॉलर हो गया, जो अक्‍टूबर 2016 में 11.13 अरब डॉलर था।

इस दौरान सोने का आयात 16 प्रतिशत घटकर 2.94 अरब डॉलर रहा। तेल व गैर तेल आयात आयात 27.89 प्रतिशत व 2.19 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 9.28 अरब डॉलरऔर 27.83 अरब डॉलर हो गया।

जहां तक अप्रैल –अक्‍टूबर 2017-18 के दौरान कुल निर्यात का सवाल है तो यह 9.62 प्रतिशत बढ़कर 170.28 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान आयात 22.21 प्रतिशत बढ़कर 256.43 अरब डॉलर व व्यापार घाटा 86.14 अरब डॉलर रहा। अक्‍टूबर महीने में पेट्रोलियम, ​अभियांत्रिकी व रसायन निर्यात क्रमश: 14.74 प्रतिशत, 11.77 प्रतिशत व 22.29 प्रतिशत बढ़ा है। भारत का निर्यात सितंबर में 25.67 प्रतिशत बढ़कर 28.61 अरब डॉलर हो गया था और बीते छह महीने में इसमें सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई।

Latest Business News