A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदी यात्रा: 140 घंटे, 33,000 किलोमीटर, 3 महाद्वीप और 5 देश

मोदी यात्रा: 140 घंटे, 33,000 किलोमीटर, 3 महाद्वीप और 5 देश

यदि नरेंद्र मोदी ने कमर्शियल एयरलाइन से यात्रा की होती तो एक बहुत बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती। 140 घंटे में तीन महाद्वीपों के 5 देशों की यात्रा की है।

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर्शियल एयरलाइन से यात्रा की होती तो एक बहुत बड़ी राशि खर्च करनी पड़ती। 140 घंटे में तीन महाद्वीपों के 5 देशों की यात्रा से पीएम मोदी 10 जून को भारत वापस लौटे हैं। उनकी यह यात्रा 4 जून को शुरू हुई थी और उन्‍होंने अफगानिस्‍तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको का दौरा किया। यहां प्रतिदिन उन्‍होंने आठ से नौ कार्यक्रमों में भाग लिया और रात के समय यात्रा की, इसे पीएम मोदी का अब तक का सबसे व्‍यस्‍त विदेशी दौरा बताया जा रहा है।

पिछले हफ्ते मोदी ने अपने 44 घंटे एयर इंडिया वन में बिताए, इस दौरान उन्‍होंने 33,000 किलोमीटर की यात्रा की। उनके व्‍यस्‍त कार्यक्रमों में अफगानिस्‍तान में एक बांध का उद्घाटन, कतर में भारतीय श्रमिकों के साथ भोजन, वॉशिंगटन डीसी में भारत को प्राचीन वस्‍तुओं को लौटाने के लिए आयोजित समारोह में भागीदारी और यूएस कांग्रेस को संबोधन करना शामिल हैं। आइए डालते हैं मोदी के इस चर्चित विदेश दौरे पर एक नजर:

अफगानिस्‍तान   

4 जून को मोदी अपने पहले डेस्‍टीनेशन अफगानिस्‍तान पहुंचे। पहले दिन के कार्यक्रम में यहां उन्‍होंने सलमा बांध (अफगानिस्‍तान-भारत मैत्री बांध) का उद्घाटन किया। 29 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार यह बांध अफगानिस्‍तान के इंडस्ट्रियल हब को 42 मेगावॉट बिजली उपलब्‍ध कराएगा। यह बांध हेरात के आसपास के क्षेत्रों में सिंचाई के लिए जल भी उपलब्‍ध कराएगा, जो पिछले 15 सालों से सूखे की मार झेल रहा है। मोदी को यहां अफगानिस्‍तार के सर्वोच्‍च सम्‍मान अमीर अमानुल्‍लाह खान अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

कतर

कतर में मोदी ने उद्योगपतियों को भारत में निवेश करने का न्‍यौता दिया और उन्‍होंने यह सुनिश्चित किया कि भारत कारोबार को आसान बनाने के लिए पूरे प्रयास करेगा। यहां उन्‍होंने भारतीय श्रमिकों के साथ भोजन भी किया।

स्विट्जरलैंड

5 जून की शाम वह जेनेवा के लिए निकल पड़े। मोदी का लक्ष्‍य एनएसजी में भारत के प्रवेश के समर्थन के लिए स्‍विस सरकार को राजी करना था और इसमें उन्‍हें सफलता भी मिली। मोदी ने स्विट्जरलैंड में इंडस्‍ट्री दिग्‍गजों के साथ भी मुलाकात की।

अमेरिका

6 जून की शाम मोदी दो दिवसीय दौरे पर वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। पहले दिन उन्‍होंने अर्लिंग्‍टन कब्रिस्‍तान जाकर अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि दी इसके बाद वो स्‍पेश शटल कोलंबिया मेमोरियल भी गए, जहां उन्‍होंने अंतरिक्षयात्री कल्‍पना चावला को अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने यहां भारतवंशी अमेरिकन अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्‍स से भी मुलाकात की।

7 जून को उन्‍होंने राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से उनके ऑफि‍स में मुलाकात की। इसी दिन उन्‍होंने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल राउंडटेबल में कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। इस दौरान अमेजन के संस्‍थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने भारत में अतिरिक्‍त 3 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की।

8 जून को मोदी ने यूएस कांग्रेस की संयुक्‍त सभा को संबोधित किया। यूएस कांग्रेस को संबोधित करने वाले मोदी छठें भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। 48 मिनट के इस भाषण में यूएस कांग्रेस के सदस्‍यों ने कुल 64 बार तालियां बजाईं, जिसमें से 9 बार खड़े होकर ताली बजाई गईं।

मैक्सिको

स्विट्जरलैंड के बाद मैक्सिको ने भी मोदी की यात्रा के दौरान एनएसजी में भारत को शामिल किए जाने का समर्थन किया। मैक्सिको के राष्‍ट्रपति एनरिक पेना नीतो अपने सरकारी कामकाज को छोड़कर मोदी को अपनी कार में डिनर के लिए ले गए, जबकि कार स्‍वयं राष्‍ट्रपति ने चलाई।

Latest Business News