लंदन। अमेरिका द्वारा शुरू की गई ट्रेड वॉर की आग अब यूरोप तक पहुंच चुकी है। यूरोपीय संघ (ईयू) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति पर हमला करते हुए अमेरिकी सामानों पर आयात शुल्क लगा दिया है। यह नियम 22 जून यानि कि आज से लागू हो गया है। बीबीसी के मुताबिक, 2.4 अरब पाउंड के अमेरिकी सामान पर लगा शुल्क शुक्रवार से प्रभावी हो गया। दूसरी ओर चीन और भारत ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर अतिरिक्त आयात शुल्क लगा दिया है।
इसके तहत अमेरिका से यूरोपीय देशों को आने वाली बोर्बोन व्हिस्की, मोटरसाइकिल और संतरे के जूस जैसे उत्पादों पर शुल्क लगाया गया है। यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लॉड जंकर ने कहा कि अमेरिका द्वारा ईयू पर लगाए गए शुल्क सभी तर्को से अलग है।
ट्रंप प्रशासन ने मार्च में ऐलान किया था कि वह अमेरिका पर इस्पात पर 25 फीसदी और एल्यूमिनियम पर 10 फीसदी शुल्क लगाएगा। जंकर ने डबलिन में आयरलैंड की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "हम दोबारा संतुलन बैठाने और सुरक्षा के लिए जो बन पड़ेगा वह करेंगे।"
Latest Business News