नई दिल्ली। विमान सेवा मुहैया कराने वाली निजी कंपनी जेट एयरवेज अगले महीने से सउदी अरब के पूर्वी प्रांत की राजधानी दम्माम के लिए अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन करेगी। मौजूदा समय में जेट एयरवेज खाड़ी के 10 शहरों के 12 हवाईअड्डों से अपने विमानों का परिचालन करती है। कंपनी ने एक विज्ञपति में बताया कि जेट एयरवेज नौ जून से दिल्ली और मुंबई दोनों जगह से दैनिक उड़ान सेवा शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें- Vistara ने पेश किया 1,499 रुपए में हवाई सफर का A-May-zing ऑफर
अभी यह सउदी अरब के किसी एक शहर से दिल्ली और मुंबई के लिए रोजाना आधार पर विमान सेवा मुहैया कराती है। इसके अलावा वह तिरवनंतपुरम, कोच्चि और कोझीकोड से भी विमान सेवा का परिचालन करती है।
भारत में चार्टर हवाई सेवाओं का होगा विस्तार
देश में नई चाटर्ड विमान सेवाओं के शुरू होने की राह साफ हो गई है। निजी चार्टर हवाई सेवा की बढ़ती मांग के मद्देनजर सरकार ने छह कंपनियों को ऐसी सेवाओं के लिए प्रारंभिक अनुमति दी है। ये कंपनियों मौजूदा वित्तवर्ष के पहले चार महीने में ही इन सेवाओं को शुरू कर सकेंगे। इन कंपनियों में एलएमसीएस इंफ्रा होल्डिंग्स, यू. वाई एविएशन, रिवर इंजीनियरिंग, चिपसैन एविएशन, एवीवी स्कायशटल और टीएएएल एंटरप्राइजेज हैं। वर्ष 2015 में कुल 10 कंपनियों को नागरिक विमानन मंत्रालय से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ था। सरकार द्वारा घरेलू हवाई क्षेत्र को आगे बढ़ाने के प्रयासों के तहत इस तरह अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में तेजी एक प्रमुख कारण है क्योंकि अभी इस बाजार में काफी क्षमता है।
Latest Business News