A
Hindi News पैसा बिज़नेस डेढ़ साल में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करेगी एस्सार ऑयल

डेढ़ साल में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करेगी एस्सार ऑयल

देश की निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी एस्सार ऑयल की योजना अगले 18 महीने में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना यानी 4,300 करने की है।

डेढ़ साल में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करेगी एस्सार ऑयल, फिलहाल पंपों की संख्या 2,225- India TV Paisa डेढ़ साल में पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना करेगी एस्सार ऑयल, फिलहाल पंपों की संख्या 2,225

नई दिल्ली। देश की निजी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी कंपनी एस्सार ऑयल की योजना अगले 18 महीने में अपने पेट्रोल पंपों की संख्या बढ़ाकर दोगुना यानी 4,300 करने की है। एस्सार ऑयल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मधुर तनेजा ने कहा, अभी हमारे पेट्रोल पंपों की संख्या 2,225 है, जिसे हम बढ़ाकर 4,300 करेंगे।

खुदरा नेटवर्क का विस्तार फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत किया जाएगा और पंप मालिकों को इसके लिए 2,500 करोड़ रुपए का निवेश करना होगा। तनेजा ने कहा, हम ईंधन के रिटेल कारोबार में उतरने वाली पहली निजी कंपनी है। हमने अपना पहला पेट्रोल स्टेशन 2003 में खोला था।

निजी क्षेत्र की कंपनियां भारी सब्सिडी वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही थीं, जिसकी वजह से 2008-09 में कंपनी ने विस्तार रोक दिया था। उससे पहले उसके नेटवर्क का विस्तार 1,400 आउटलेट्स तक हो गया था। उन्होंने कहा कि अक्तूबर, 2014 में डीजल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने के बाद विस्तार फिर शुरू किया गया।

अब कंपनी के पंपों की संख्या 2,225 हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी की बिक्री 2014-15 में सात लाख किलोलीटर थी, जो 2015-16 में बढ़कर 16.7 लाख किलोलीटर हो गई। हमें इस साल भी इसमें 100 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है, जबकि उद्योग की वृद्धि दर 7 से 7.5 फीसदी रहेगी।

यह भी पढ़ें- IOC, HPCL और BPCL खरीदेंगी RIL व एस्सार से डीजल-पेट्रोल, दोनों कंपनियों के साथ किया खरीद समझौता

यह भी पढ़ें- जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल खपत करने वाला देश, 41 लाख बैरल रोजाना होता है कंज्यूम

Latest Business News