नई दिल्ली। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से अक्टूबर में 11.75 लाख नए अंशधारक जुड़े, जबकि सितंबर में इन योजनाओं से 11.49 लाख नए सदस्य जुड़े थे। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से देश के संगठित क्षेत्र के रोजगार परिदृश्य का पता चलता है। ताजा आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट का हिस्सा हैं।
ईएसआईसी से जून में 8.27 लाख, मई में 4.87 लाख और अप्रैल में 2.62 लाख सदस्य जुड़े थे। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद ईएसआईसी संचालित योजनाओं से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई में इन योजनाओं से जुड़ने वाले सदस्यों की संख्या घटकर 7.61 लाख रह गई थी, लेकिन अगस्त में यह सुधरकर 9.47 लाख पर पहुंच गई।
सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। बाद में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के लिए अंकुशों में ढील दी गई। मई में जारी पेरोल आंकड़ों के अनुसार ईएसआईसी संचालित योजनाओं से मार्च में 8.21 लाख नए सदस्य जुड़े। फरवरी में इन योजनाओं से 11.83 लाख अंशधारक जुड़े थे।
एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में ईएसआईसी से जुड़ने वाले नए अंशधारकों की संख्या 1.51 करोड़ रही। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2018-19 में इन योजनाओं से 1.49 करोड़ अंशधारक जुड़े थे। सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान 83.35 लाख नए अंशधारक एसआईसी योजनाओं से जुड़े थे।
Latest Business News