सूत्रों ने कहा, ईपीएफओ के शीर्ष निर्णायक निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड सीबीटी द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष में ईटीएफ निवेश बढ़ाकर 15 प्रतिशत किए जाने की उम्मीद है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता वाली सीबीटी की बैठक 12 अप्रैल 2017 को हुई थी जिसमें इस आशय के प्रस्ताव पर दत्तात्रेय की उपस्थिति में चर्चा हुई। हालांकि तब इस प्रस्ताव को सीबीटी ने टाल दिया क्योंकि कुछ कर्मचारी प्रतिनिधियों ने इस आशय के कदम की वित्त आडिट व निवेश समिति एफएआईसी द्वारा पुष्टि करवाने पर जोर दिया।
Latest Business News