नई दिल्ली। जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) डिजिटल होने जा रहा है। इससे EPFO के 4 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि EPFO के डिजिटल होने के बाद सब्सक्राइबर्स PF क्लेम का दावा भी ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके अलावा EPFO से जुड़े 6 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी काम करने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें : बैंकों में जमा हुए 4 लाख करोड़ रुपए संदेह के घेरे में, इनकम टैक्स विभाग जमा करने वालों को भेजेगा नोटिस
EPFO के सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वीपी जॉय ने कहा
‘सबसे अच्छे सामाजिक सुरक्षा संगठन की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए हम 2017 में कई सुविधाएं ऑनलाइन पेश करेंगे।’
तस्वीरों के जरिए जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं PF बैलेंस
PF account gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रियल टाइम में अपडेट होंगे रिकॉर्ड्स
- जॉय ने कहा कि एक सेंट्रलाइज्ड प्लैटफॉर्म के जरिए EPFO के डाटाबेस को कंसोलिडेट किया जाएगा।
- इससे रियल टाइम में रिकॉर्ड और मेंबर्स के बैलेंस अपडेट होंगे।
- नियोक्ताओं के लिए प्रक्रियाएं आसान हो जाएंगे और EPFO भी ज्यादा सक्षम तरीके से सभी तरह के क्लेम के लिए ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा।
- फिलहाल, EPFO के सब्सक्राइर्स को क्लेम के लिए कागजी कार्यवाही करनी होती है।
यह भी पढ़ें : रिलायंस Jio ने TRAI को दिया जवाब, मुफ्त कॉल और डाटा ऑफर में कुछ भी नहीं गलत
ऑनलाइन क्लेम करने के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी
- EPFO के क्लेम का निपटारा ऑनलाइन करने के लिए सब्सक्राइर्स को अपना यूनिवर्सन अकाउंट नंबर एक्टिवेट करना होगा।
- इन्हें बैंक खाते, आधार और पैन कार्ड जैसे केवाईसी डिटेल से जोड़ा जाएगा।
Latest Business News