नई दिल्ली। रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) वित्त वर्ष 2016-17 के लिए पीएफ जमा पर मिलने वाले ब्याज की दर पर अगले हफ्ते फैसला ले सकता है। ईपीएफओ के न्यासी बोर्ड की 19 दिसंबर यानि सोमवार को बैठक होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक ब्याज दर 8.8 प्रतिशत रह सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष के लिए तय की गई थी।
इसके अलावा, ईपीएफओ प्रशासनिक शुल्क को घटाकर कुल वेतन पर 0.65 प्रतिशत करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा, जो अभी 0.85 प्रतिशत है। इससे ईपीएफओ के तहत आने वाली करीब छह लाख कंपनियों को सालाना 1,000 करोड़ रुपए की बचत होगी।
ईपीएफओ के केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने बताया कि 2016-17 के लिए ब्याज दर तय करने का प्रस्ताव ईपीएफओ के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक के एजेंडा में है। श्रम मंत्री सीबीटी की अगुवाई करते हैं। जॉय ने कहा कि ईपीएफओ अभी चालू वर्ष के लिए आय के अनुमान पर काम कर रहा है। इस प्रस्ताव को सोमवार को सीबीटी के समक्ष रखा जाएगा।
तस्वीरों में देखिए कैसे पता करें अपना पीएम खाता का बैलेंस
PF account gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
हालांकि, श्रम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के लिए ब्याज दर 8.8 फीसदी से कम नहीं होगी क्योंकि इस वित्त वर्ष में अभी तक संगठन की आय में कोई गिरावट नहीं आई है।
Latest Business News