A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

पेंशन योजना में बचत को प्रोत्साहित करने के इरादे से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उन सभी अंशधारकों को 8.16 प्रतिशत अधिक पेंशन देगा।

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सभी अंशधारकों को ज्‍यादा पेंशन पाने के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। इसके तहत यदि आप 58 की बजाए 60 साल की उम्र में पेंशन लेना शुरू करेंगे तो आपको सामान्‍य पेंशन राशि के मुकाबले 8.16 फीसदी ज्‍यादा राशि हासिल होगा। ईपीएफओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जो भी अंशधारक कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत अपने पेंशन को 1 साल के लिए यानि कि 59 साल की उम्र तक टालते हैं, उन्हें 58 साल में मिलने वाले पेंशन के मुकाबले 4.0 प्रतिशत अधिक पेंशन मिलेगा।

7 जुलाई को होगी बोर्ड की बैठक

अधिकारी ने कहा कि इस संदर्भ में अधिसूचना इस वर्ष 25 अप्रैल को जारी की गई ताकि अंशधारको को अनिवार्य उम्र सीमा 58 साल के ऊपर योगदान देने के लिए प्रोत्साहन मिले। EPFO ने योजना में 60 साल की उम्र तक योगदान की भी अनुमति दी है। अधिकारी ने कहा कि ईपीएफओ न्यासी की सात जुलाई को बैठक होगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा। इसमें अंशधारकों के लिए आवास योजना शामिल है।

तस्वीरों में जानिए कैसे पता करें अपना PF बैलेंस

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी की दर से ब्याज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों को अपडेट करते हुए उनमें वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी की दर से ब्याज की राशि जमा की है। ईपीएफओ ने एक बयान में कहा है कि मई माह की प्रगति समीक्षा करते हुए केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने इस बात का उल्लेख किया कि ईपीएफओ ने 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों को अपडेट करते हुए उनमें वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी की दर से ब्याज की राशि जमा कराई है। इसके अलावा माह के दौरान ईपीएफओ ने 21,944 शिकायतों का निपटान किया। वहीं माह के अंत तक 3,560 शिकायतें लंबित थीं। लंबित शिकायतों में से 78 फीसदी ऐसी थीं, जो सात दिन से कम से लंबित थीं।

यह भी पढ़ें- EPFO ने 2015-16 के लिए किया ब्‍याज का भुगतान, 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों में 8.8% की दर से जमा हुई राशि

Latest Business News