A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

पेंशन योजना में बचत को प्रोत्साहित करने के इरादे से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) उन सभी अंशधारकों को 8.16 प्रतिशत अधिक पेंशन देगा।

Happy Retirement: EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन- India TV Paisa Happy Retirement: EPFO ने पेश किया खास ऑफर, 60 साल में रिटायरमेंट लेने पर मिलेगी 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

Story Highlights

  • EPFO ने रिटायरमेंट की उम्र के आधार पर निर्धारित राशि से अधिक पेंशन का ऑफर पेश किया है।
  • यदि कर्मचारी 58 की उम्र की बजाए 60 साल पर रिटायरमेंट लेता है तो उसे 8.16 फीसदी ज्‍यादा पेंशन मिलेगी।
  • 58 की बजाए यदि व्‍यक्ति 1 साल बाद यानि कि 59 की उम्र में रिटायर होता है तो उसे 4 फीसदी ज्‍यादा पेंशन मिलेगी।

Latest Business News