A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPFO द्वारा ETF में किए गए निवेश पर मिला बेहतर रिटर्न, सरकारी प्रतिभूतियों को छोड़ा पीछे

EPFO द्वारा ETF में किए गए निवेश पर मिला बेहतर रिटर्न, सरकारी प्रतिभूतियों को छोड़ा पीछे

सरकार ने EPFO द्वारा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करने के डर को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इसके प्रदर्शन को लंबी अवधि में देखा जाना चाहिए।

EPFO द्वारा ETF में किए गए निवेश पर मिला बेहतर रिटर्न, सरकारी प्रतिभूतियों को छोड़ा पीछे- India TV Paisa EPFO द्वारा ETF में किए गए निवेश पर मिला बेहतर रिटर्न, सरकारी प्रतिभूतियों को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। सरकार ने आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करने के डर को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि इसके प्रदर्शन को लंबी अवधि में देखा जाना चाहिए। सेवानिवृत्ति कोष संस्थान को पहले ही इस पर एक साल के भीतर 12 फीसदी से अधिक का रिटर्न प्राप्त हुआ है, जो सरकारी प्रतिभूतियों में मिले रिटर्न से अधिक है।

श्रम सचिव शंकर अग्रवाल ने कहा, यदि आप कुशलता के साथ मिली जुली शेयर पूंजी में निवेश करते हैं तो निश्चित रूप से बहुत ज्यादा जोखिम नहीं रहता। हम शेयर के प्रदर्शन का आकलन एक, दो या तीन महीनों में नहीं कर सकते। जब हम शेयरों में निवेश करते हैं तो यह 20 या 30 सालों के लिए होता है। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, हमने 31 जुलाई 2016 तक शेयरों में निवेश पर 12 फीसदी का रिटर्न पाया है, जो सरकारी प्रतिभूतियों पर मिले आठ या साढ़े सात फीसदी के रिटर्न से बेहतर है।

ईपीएफओ ने पिछले साल अगस्त में ईटीएफ में निवेश करना शुरू किया था और 30 जून 2016 तक 7,465 करोड़ रुपए का इसमें निवेश किया जा चुका है। ईपीएफओ अपने निवेश लायक जमा का 15 फीसदी ही शेयर या उससे जुड़ी योजनाओं में लगा सकता है और संगठन ने अपने उपलब्ध कोष का पांच फीसदी ईटीएफ में निवेश करने का निर्णय किया है। श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने भी संकेत दिए हैं कि ईटीएफ में निवेश को मौजूदा पांच फीसदी के स्तर से बढ़ाकर 12 फीसदी तक किया जा सकता है।

 

Latest Business News