A
Hindi News पैसा बिज़नेस EPFO ने 2015-16 के लिए किया ब्‍याज का भुगतान, 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों में 8.8% की दर से जमा हुई राशि

EPFO ने 2015-16 के लिए किया ब्‍याज का भुगतान, 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों में 8.8% की दर से जमा हुई राशि

EPFO ने 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों को अपडेट करते हुए उनमें वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी की दर से ब्याज की राशि जमा की है।

EPFO ने 2015-16 के लिए किया ब्‍याज का भुगतान, 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों में 8.8% की दर से जमा हुई राशि- India TV Paisa EPFO ने 2015-16 के लिए किया ब्‍याज का भुगतान, 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों में 8.8% की दर से जमा हुई राशि

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों को अपडेट करते हुए उनमें वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी की दर से ब्याज की राशि जमा की है।

ईपीएफओ ने एक बयान में कहा है कि मई माह की प्रगति समीक्षा करते हुए केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी पी जॉय ने इस बात का उल्लेख किया कि ईपीएफओ ने 17 करोड़ सदस्‍यों के खातों को अपडेट करते हुए उनमें वित्त वर्ष 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी की दर से ब्याज की राशि जमा कराई है। इसके अलावा माह के दौरान ईपीएफओ ने 21,944 शिकायतों का निपटान किया। वहीं माह के अंत तक 3,560 शिकायतें लंबित थीं। लंबित शिकायतों में से 78 फीसदी ऐसी थीं, जो सात दिन से कम से लंबित थीं। इससे पहले माह के दौरान अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस पर ईपीएफओ ने अपना ई-समीक्षा पोर्टल शुरू किया था। यह वेब आधारित निगरानी पोर्टल है, जो संगठन के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा।

तस्वीरों में जानिए कैसे पता करें अपना PF बैलेंस

PF account gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बंधन बैंक का मार्च, 2017 तक 180 नई शाखाएं खोलेगा  

बंधन बैंक की योजना अगले साल मार्च तक 180 नई शाखाएं खोलने की है। बैंक को अखिल भारतीय स्तर का ब्रांड बनाने के लिए बंधन बैंक तेजी से शाखाएं खोलने की तैयारी में है। बैंक की भविष्य की रणनीतियों पर बंधन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंद्र शेखर घोष ने कहा कि हम इसे अखिल भारतीय स्तर का ब्रांड बनाने पर काम कर रहे हैं। फिलहाल बंधन बैंक की 670 शाखाएं हैं। मार्च, 2017 तक इनके 850 हो जाने की उम्मीद है।

Latest Business News