नई दिल्ली। सऊदी अरब समेत कुछ देशों द्वारा कतर पर पाबंदियां लगाए जाने के बाद दोहा को होने वाले भारत के इंजीनियरिंग निर्यात पर बुरा असर पड़ा है। EEPC इंडिया ने बुधवार को यह बात कही। पिछले हफ्ते सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बहरीन आदि कुछ देशों ने कतर द्वारा चरमपंथी संगठनों का कथित समर्थन किये जाने और शिया ईरान के साथ उसकी करीबी को लेकर उसके साथ सभी तरह के संबंध निलंबित करने की घोषणा की थी। वैसे कतर ने इन आरोपों से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें :अनिल अंबानी इस साल RCOM से नहीं लेंगे सैलरी, कंपनी पर भारी कर्ज की वजह से स्वेच्छा से लिया निर्णय
EEPC इंडिया ने कहा है कि,
इंजीनियरिंग निर्यातकों से संकेत मिला है कि भारत और दोहा के बीच चलने वाली शिपिंग लाइनों ने कंटेनरों को रोक रखा है। जेबेल अली और कृष्णापटनम बंदरगाहों से कुछ ऐसी घटनाओं की खबर है।
इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि भारत से जाने वाले खेपों पर बुरा असर पड़ रहा है। पश्चिम एशिया भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात के अहम गंतव्यों में एक है और देश कुल इंजीनियरिंग निर्यात का 13 फीसदी निर्यात इन क्षेत्रों में होता है।
यह भी पढ़ें :कंपनियों के लिए फिर शुरू होगी जीएसटी नेटवर्क के लिए पंजीकरण प्रक्रिया, 25 जून से दोबारा खुलेगी विंडो
Latest Business News