A
Hindi News पैसा बिज़नेस 21,000 से कम नहीं होगी किसी केंद्रीय कर्मचारी की सेलरी, सरकार कर रही है न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर विचार

21,000 से कम नहीं होगी किसी केंद्रीय कर्मचारी की सेलरी, सरकार कर रही है न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर विचार

हालांकि केंद्रीय कर्मचारी 26,000 रुपए न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे थे लेकिन इस मांग को नहीं माना गया है

21,000 से कम नहीं होगी किसी केंद्रीय कर्मचारी की सेलरी, सरकार कर रही है न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर विचार- India TV Paisa 21,000 से कम नहीं होगी किसी केंद्रीय कर्मचारी की सेलरी, सरकार कर रही है न्यूनतम वेतन बढ़ाने पर विचार

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी सौगात दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम मासिक सैलरी को 18,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए करने पर विचार कर रहा है। केंद्र ने जब 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की थी तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए तय किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7वें वेतन आयोग में वित्त मंत्रालय ने 2.57 गुना फिटमेंट फार्मुले के तहत न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए मासिक तय किया था। लेकिन अब 3 गुना फिटमेंट फार्मुले पर विचार हो रहा है जिससे न्यूनतम वेतन बढ़कर 21,000 रुपए मासिक हो जाएगा। देश में सातवां वेतन आयोग पहली जनवरी 2016 से लागू हो चुका है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्तमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि न्यूनतम वेतन में इजाफा किया जाएगा, सरकार की तरफ से वेतन को लेकर सिपारिशें देने वाली कमेटी ने भी न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 21,000 रुपए करने पर सहमति दे दी है। हालांकि केंद्रीय कर्मचारी 26,000 रुपए न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे थे लेकिन इस मांग को नहीं माना गया है।

Latest Business News